महिला से ऑनलाइन धोखाधड़ी, अकाउंट से 98 हजार गायब
इंदौर। न्यायालय की महिला कर्मचारी के साथ हजारों रुपए की धोखाधड़ी का मामला सामने आया है। मामले में एमजी रोड पुलिस द्वारा मोबाइल नंबर के आधार पर प्रकरण दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
दरअसल इंदौर में ऑनलाइन धोखाधड़ी को लेकर पुलिस विभाग से लेकर सामाजिक संगठन कई बार जन जागृति अभियान चलाते हैं लेकिन उसके बावजूद भी ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले रुकने का नाम नहीं ले रहा है। ऐसे ही एक मामला न्यायालय कर्मचारी महिला पूर्णिमा के साथ ऑनलाइन धोखाधड़ी की वारदात हुई है। महिला कर्मचारी ऑनलाइन ट्रांजैक्शन से अनभिज्ञ है। उन्हें नहीं पता कि उनके खाते से किस तरह से पैसे कट गए। उन्होंने एक नंबर पुलिस को दिया है। उस नंबर के आधार पर पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है। फिलहाल बताया जा रहा है कि उनके खाते से 98000 की राशि कटी है और जि, खाते में ट्रांजैक्शन हुआ है उसमें एक नंबर भी जनरेट हुआ था। यह पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई बार इस तरह के मामले सामने आ चुके हैं। जानकारी विजय सिसोदिया एमजी रोड थाना प्रभारी इंदौर ने दी।