केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से लौट रहे IPS अमरेश मिश्रा, राज्य सरकार के अनुरोध पर समय से पहले हुए रिलीव

रायपुर. आईपीएस अमरेश कुमार मिश्रा केंद्रीय प्रतिनियुक्ति से अपने मूल कैडर में वापसी कर रहे हैं. 2005 बैच के आईपीएस अमरेश को केंद्र सरकार ने प्रतिनियुक्ति अवधि पूरी करने के पहले ही रिलीव कर दिया है.

दरअसल राज्य सरकार ने केंद्र को चिट्ठी लिखकर अमरेश मिश्रा की प्रतिनियुक्ति अवधि पूर्ण करने के पहले ही रिलीव किए जाने का अनुरोध किया था. 2005 बैच के आईपीएस अमरेश मिश्रा रायपुर,दंतेवाड़ा,दुर्ग,कोरबा ज़िले में बतौर एसपी काम कर चुके हैं. अमरेश इस वक़्त एनआईए में डीआईजी के पद पर सेवारत थे.

ईओडब्ल्यू– एसीबी की मिल सकती है कमान

चर्चा है कि राज्य में जॉइनिंग देने के बाद अमरेश मिश्रा को ईओडब्ल्यू-एसीबी चीफ़ की कमान सौंपी जा सकती है. अमरेश तेज़तर्रार और स्वच्छ छवि के आईपीएस अधिकारी माने जाते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *