लैंडिंग के बाद रास्ता भटक गई इंडिगो की फ्लाइट, दिल्ली एयरपोर्ट पर मची अफरा-तफरी

नई दिल्ली: दिल्ली से हैरान कर देने वाली खबर आ रही है. दरअसल अमृतसर से दिल्ली आने वाली इंडिगो फ्लाइट आज रास्ता भूल गई. इसके कारण रनवे 15 मिनट तक ब्लॉक रहा. प्राप्त जानकारी के अनुसार 6ई 2221 का संचालन करने वाला ए320 विमान, इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (IGIA) पर निर्धारित टैक्सीवे से चूकने के बाद रनवे 28/10 के अंतिम छोर पर चला गया.

न्यूज एजेंसी PTI के अनुसार एक सूत्र ने कहा कि घटना के कारण रनवे लगभग 15 मिनट तक अवरुद्ध रहा और कुछ उड़ान संचालन प्रभावित हुआ. बाद में इंडिगो की एक टोइंग वैन विमान को रनवे के अंतिम छोर से पार्किंग बे तक ले गई. घटना पर इंडिगो की टिप्पणियों का इंतजार है.

मालूम हो कि IGIA देश का सबसे बड़ा हावई अड्डा है और प्रतिदिन लगभग 1,400 उड़ानें संचालित करता है. इसमें चार परिचालन रनवे हैं. गौरतलब है कि टैक्सीवे विमानों के लिए इस्तेमाल होने वाला वो रास्ता है जो रनवे को एप्रन, हैंगर और टर्मिनल जैसी सुविधाओं से जोड़ता है.

इससे पहले शुक्रवार को भी इंडिगो फ्लाइट से जुड़ा एक मामला सामने आया था जिसमें मुंबई जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट को वापस दिल्ली एयरपोर्ट लौटना पड़ा था. बताया जा रहा था कि फ्लाइट में अचानक दुर्गंध आने लगी थी जिसके कारण एहतियात के तौर पर फ्लाइट को वापस लाना पड़ा. इसे लेकर इंडिगो एयरलाइन की ओर से बयान भी जारी किया गया था. हालांकि बयान में कहा गया था कि दुर्गंध क्यों आ रही थी आई, इसकी तत्काल जानकारी नहीं मिल पाई. वहीं यात्रियों के लिए वैकल्पिक विमान की व्यवस्था की गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed