अरपा महोत्सव में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल और श्याम बिहारी जायसवाल हुए शामिल

गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही। जिला गठन की चौथी वर्षगांठ पर जिला प्रशासन द्वारा आयोजित अरपा महोत्सव का आयोजन किया गया. पेंड्रा स्थित मल्टीपरपज स्कूल में आयोजित इस समारोह में पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल भी शामिल हुए. वहीं इस खास मौके पर उन्होनें 35.26 करोड़ की लागत के 70 विकास कार्यो का लोकार्पण और शिलान्यास भी किया.

अरपा महोत्सव के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने जिला वासियों को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और राज्य की जनता की ओर से जिला स्थापना की बधाई एवं शुभकामनाएं दी. उन्होंने कहा कि गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को प्रकृति ने बहुत आर्शिवाद दिया है. अरपा यहां की जीवन दायिनी नदी है. यदि अरपा नहीं होती तो बिलासपुर वासियों को पेयजल नहीं मिलता. इस नदी से किसानों को सिंचाई सुविधा मिल रही है. यहां पर्यटन की असीम संभावनाएं है। यहां के वनोपज से आदिवासियों का जीवन निर्भर है.

मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि विकास धरातल पर उतरनी चाहिए, हमारा प्रयास है कि हम विकास की रौशनी घर-घर तक पहुंचाएं. उन्होने जिले वासियों की बहुप्रतिक्षीत मांग एवं आवश्यकता को ध्यान में रखते हुए पेण्ड्रा बायपास की स्वीकृति एक माह के भीतर दिलाने का आश्वासन दिया. इसके साथ ही स्पोर्ट्स काम्पलेक्स की स्वीकृति दिलानेे, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र मरवाही में बिस्तरों की संख्या बढ़ाकर 50 बेड करने, मलनिया डेम को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित करने, आदिशक्ति दुर्गा मंदिर के विकास के लिए 25 लाख रूपए देने, राजमेरगढ़ को विश्व स्तरीय हिल स्टेशन के रूप में विकसित करने की घोषणा की. इसके अलावा उन्होने गौरेला-पेण्ड्रा-मरवाही जिले को पर्यटन जिले के रूप में पहचान दिलाने के लिए पूरी कोशिश करने की भी बात कही.

वही दूसरी तरफ स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहार जायसवाल ने कहा कि आज का दिन जिले वासियों के लिए उत्सव का दिन है. अरपा महोत्सव एक साथ मिल कर उत्सव मनाने का अवसर है. यह जिला अरपा, सोन नदी के उद्गम की जननी है. ये नदियां छत्तीसगढ़ के अलावा कई राज्यों की जीवन दायिनी है. उन्होने कहा कि जिले के विकास के लिए राशि की कमी नहीं होगी. हम सब मिलकर जिले को आगे बढ़एंगे. उन्होने कहा कि मुख्यमंत्री विष्णदेव साय महिलाओं, युवाओं, किसानों, मजदूरों सहित समाज के सभी वर्गों के विकास और कल्याण के लिए गारंटी के साथ विकास की ओर ले जा रहें है.

इस कार्यक्रम के दौरान कलेक्टर प्रियंका ऋषि महोबिया ने जिले का विकास प्रतिवेदन प्रस्तुत किया. उन्होंने पर्यटन विकास के क्षेत्र में किए गए कार्यों, अखाद्य बीजों से बायोडीजल संयंत्र की स्थापना, सुगंधित और औषधीय पौधों का रोपण, बैगा विकास के कार्यो तथा प्रशासकीय कामकाज में कसावट के साथ ही पिछले चार वर्षों में हुए महत्वपूर्ण अधोसंरचना विकास कार्यों की जानकारी दी.

अरपा महोत्सव के दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री बृजमोहन अग्रवाल के साथ लोक स्वास्थ्य और परिवार कल्याण और जिले के प्रभारी मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने 35 करोड 26 लाख 62 हजार रुपए की लागत के 70 विकास कार्यों का लोकार्पण-भूमिपूजन किया. इनमें 8 करोड़ 90 लाख 91 हजार रूपए की लागत के 50 लोकार्पण और 26 करोड़ 35 लाख 71 हजार रूपए की लागत के 20 भूमिपूजन के कार्य शामिल है. समारोह में इको पर्यटन को बढ़ावा देने और पर्यटकों कि सुविधा के लिए श्रम विभाग की योजना के तहत 6 पर्यटन समितियों को ई-रिक्शा प्रदान किया गया.


अरपा महोत्सव में वनमंडलाधिकारी शशि कुमार, अपर कलेक्टर नम्रता आनंद डोंगरे, परियोजना निदेशक डीआरडीए केपी तेंदुलकर, एसडीएम मरवाही दिलेराम डाहिरे, एसडीएम पेण्ड्रारोड अमित बेक सहित जनप्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक और बड़ी संख्या में जिलेवासी उपस्थित थे.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed