नीतीश सरकार का फ्लोर टेस्ट आज, NDA-महागठबंधन के अपने दावे, ‘खेला होगा’

पटना. बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई वाली एनडीए सरकार को आज यानि सोमवार को सदन में बहुमत हासिल करना है. नवगठित राजग सरकार 12 फरवरी को सदन में विश्वास मत हासिल करेगी. इसको लेकर पूरे बिहार की सियासत में गहमगहमी का माहौल देखा गया. फ्लोर टेस्ट से एक दिन पहले देर रात तक पटना में सियासी हलचल जारी रही तो वहीं दूसरी तरफ महागठबंधन और एनडीए यानी दोनों खेमा अपने-अपने पास बहुमत का दावा करते रहा.

आपको बता दे कि बिहार में 243 सदस्यों वाले विधानसभा में फिलहाल एनडीए के विधायकों की संख्या 128 है वहीं महागठबंधन में कांग्रेस राजद समेत वामपंथी दलों के कुल 114 विधायक हैं. विधानसभा में बहुमत साबित करने के लिए 122 का आंकड़ा जरूरी होता है. फ्लोर टेस्ट के पहले पटना में रविवार की देर रात तक हलचल जारी रही. किसी होटल में बीजेपी के विधायक दिखे तो कहीं जेडीयू और राजद के विधायकों को स्थिर किया गया था. इस बीच जब रात के करीब 10:00 बजे पूर्व डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के आवास पर पुलिस पहुंची तो माहौल अचानक से गरमा गया.

इस दौरान कहा गया कि पुलिस की टीम राजद के लापता विधायक चेतन आनंद की तलाश में गई है हालांकि चेतन आनंद मोहन मिल गए. दोनों खेमों का अपना दावा है कि उनके पास बहुमत है और फ्लोर टेस्ट में अपने-अपने दावे किये जा रहे हैं. जानकारी के मुताबिक राजद ने अपनी सभी कार्यकर्ताओं को पटना बुलाया है तो वहीं दूसरी तरफ पटना के अलग-अलग होटल में क्रमशः जेडीयू और बीजेपी के विधायकों को रखा गया है.

राजद ने जहां अपने सभी विधायकों को तेजस्वी आवास में रखा है तो वहीं एनडीए खेमें के विधायक पटना के होटल चाणक्य और होटल पाटलिपुत्र में हैं. फ्लोर टेस्ट से पहले पटना में जिला प्रशासन भी काफी चौकस है और तेजस्वी यादव के आवास के बाहर धारा 144 लगा दी गई है. सभी की निगाहें सदन में होने वाले विश्वासमत पर टिकी हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed