AIIMS की चौथी मंजिल से कूदकर MBBS स्टूडेंट ने दी जान
बिलासपुर. हिमाचल प्रदेश के बिलासपुर एम्स में एमबीबीएस स्टूडेंट ने अपनी जान दे गी. सेकंड ईयर के स्टूडेंट ने एम्स की बिल्डिंग की चौथी मंजिल से कूदकर अपनी ईह लीला खत्म कर रली. पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर अगामी कार्रवाई शुरू कर दी है. अभी तक प्रशिक्षु द्धारा उठाए गए इस कदम के कारणों का सही पता नहीं चल पाया है, लेकिन यह पता चला है कि प्रशिक्षु मानसिक तनाव से ग्रसित था. बहरहाल, पुलिस से प्रशिक्षु एमबीबीएस के परिजनों के यहां पहुंचने का इंतजार कर रही है.
जानकारी के अनुसार, रविवार की यह घटना है. बिलासपुर एम्स में एक पैरामेडिकल कर्मी ने अचानक जोर से गिरने की आवाज सुनी. उन्होंने वहां पर एमबीबीएस के द्धितीय वर्ष के प्रशिक्षु को गंभीर रूप से घायल अवस्था में पाया, जहां से उसे तुरंत इमरजेंसी पहुंचाया गया, लेकिन चिकित्सकों ने डेड घोषित कर दिया.
बाद में इस प्रशिक्षु की पहचान परीक्षित (21) पुत्र एके लेखी निवासी इंदौर, मध्य प्रदेश के रूप में हुई. सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. डीएसपी जिला मुख्यालय मदन धीमान ने भी घटना स्थल का मुआयना किया. अभी तक घटना के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
प्रशिक्षु के माता पिता स्वयं भी चिकित्सक हैं और इसी पेशे से जुडे हैं. वहीं , पुलिस ने एमबीबीस प्रशिक्षु के परिजनों को सूचित कर दिया है. डीएसपी जिला मुख्यालय एवं पुलिस प्रवक्ता मदन धीमान ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि प्रथम दृष्टि से यह लगता है कि प्रशिक्षु छात्र ने कूदकर अपनी जान दी है. पुलिस मामले की बारीकि से व सभी पहलुओं को मध्य नजर रखते हुए मामले की जांच कर रही है.
मध्य प्रदेश का युवक परीक्षित हॉस्टल में रहता था. रविवार को वह अपने रूम मेट के साथ कमरे में था. करीब साढ़े 11 बजे उसने रूम मेट से वॉशरूम जाने की बात कही थी. लेकिन उसके बाद उसने चौथी मंजिल से छलांग लगा दी.