अबु धाबी स्डेटियम पहुंचे पीएम मोदी, लगे ‘अबकी बार 400 पार’ के नारे
अबू धाबी. प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने मंगलवार को संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के राष्ट्रपति शेख मोहम्मद बिन जायद अल नाहयान के साथ व्यापक बातचीत की जिसमें उन्होंने रणनीतिक साझेदारी की समीक्षा की, सहयोग के नए क्षेत्रों पर चर्चा की और उनकी उपस्थिति में एक द्विपक्षीय निवेश संधि समेत कई समझौतों पर दस्तखत हुए.
पीएम मोदी बुधवार को बोचासनवासी श्री अक्षर पुरुषोत्तम स्वामीनारायण संस्था (बीएपीएस) मंदिर का उद्घाटन करेंगे, जो अबू धाबी में पत्थरों से बना पहला हिंदू मंदिर होगा. इससे पहले, मोहम्मद बिन जायद ने हवाई अड्डे पर पीएम मोदी की अगवानी की जहां उन्होंने एक दूसरे को गले लगाकर अभिनंदन किया.
बाद में पीएम मोदी ने सलामी गारद का निरीक्षण किया. पीएम मोदी ने ‘एक्स’ पर लिखा, “अबू धाबी हवाई अड्डे पर मेरे स्वागत के लिए समय निकालने के लिए मेरे भाई मोहम्मद बिन जायद के प्रति अत्यंत आभारी हूं.