अचानक भारत-पाकिस्तान बॉर्डर पर हुआ धमाका, धमाकों से गूंज उठा पोकरण, लगा दुश्मनों ने किया अटैक, लेकिन…
जोधपुर: भारतीय वायु सेना का युद्धाभ्यास “वायु शक्ति 2024” फरवरी माह की 17 तारीख को आयोजित होने जा रहा है. इसके मद्देनजर सरहदी जिले जैसलमेर के पास पोकरण फायरिंग रेंज में भारतीय वायुसेना के जांबाज सैनिको ने युद्धभ्यास वायु शक्ति का फुल ड्रेस रिहर्सल किया. इस रिहर्सल में भारतीय वायुसेना ने एक बार फिर से अपना दमखम दिखाया. भारतीय वायु सेना हर 3 साल में वायु शक्ति का आयोजन करती है.
जैसलमेर के पोकरण स्थित फायरिंग रेंज में वायु सेना की सभी कमांड हिस्सा ले रही है. युद्ध जैसी परिस्थितियों से निपटने के लिए लड़ाकू विमान और हेलीकॉप्टर का शानदार प्रदर्शन किया गया. मुख्य आयोजन से पूर्व हुए फुल ड्रेस रिहर्सल में काल्पनिक ठिकानों पर बमबारी से पोकरण की धरती थर्रा उठी. रिहर्सल के लिए जोधपुर , जैसलमेर और बाड़मेर में फाइटर प्लेन तैनात किए गए थे, जिन्होंने पोकरण में अटैकिंग मोड पर काल्पनिक ठिकानों पर खूब निशाना साधा. आतंकवादियों से निपटने के लिए सैन्य दस्तों का अटैकिंग मोड का लाइव डेमो भी हुआ.
ऐसे दिखेगा दम
एक्सरसाइज में इस बार 77 फाइटर जेट , 41 हेलिकॉप्टर , 5 ट्रांसपोर्ट एयरक्राफ्ट सहित कुल 121 एयरक्राफ्ट शामिल किये जायेंगे. इस एक्सरसाइज में करीब 15 हजार एयर वॉरियर्स हिस्सा ले रहे हैं. इसमें पायलट से लेकर ग्राउंड स्टाफ भी शामिल हैं. युद्धाभ्यास में इस बार राफेल की खूबियां भी देखने को मिलेगी. सुखोई 30, मिग-21, मिग 27 का अपग्रेडेड वर्जन, जगुआर, मिराज के साथ-साथ तेजस भी हवा में उड़ान भरेगा. इसके अलावा मी-35, मी 17 और ध्रुव , प्रचंड हेलीकॉप्टर भी युद्धाभ्यास “वायु शक्ति 2024 ” का हिस्सा होंगे.
हुआ ड्रेस रिहर्सल
इस वायु शक्ति युद्धाभ्यास का मुख्य कार्यक्रम 17 फरवरी को होगा. लेकिन उससे पहले चौदह फरवरी को फुल ड्रेस रिहर्सल एक्सरसाइज का आयोजन किया गया. भारत – पाकिस्तान बॉर्डर के पास पोकरण फायरिंग रेंज में बम – गोलों और मिसाइल के धमाकों की गूंज जैसे ही सुनाई दी, एक बार के लिए आसपास के लोग घबरा गए. भारत-पाकिस्तान के बॉर्डर पर धमाकों ने लोगों को दुश्मनों द्वारा अटैक किये जाने की आशंका को लेकर डरा दिया था. लेकिन जब असलियत सामने आई, तब लोगों ने राहत की सांस ली. ये कोई युद्ध नहीं बल्कि मॉक ड्रिल था.