अभी से दिखने लगा भारत बंद का असर, पंजाब में रोकी रेल, नोएडा में धारा 144 लागू
संयुक्त किसान मोर्चा (SKM) सहित विभिन्न किसान संघों ने केंद्र के सामने अपनी मांगों को लेकर दबाव बनाने के लिए शुक्रवार, 16 फरवरी को देशव्यापी हड़ताल, ग्रामीण भारत बंद का आह्वान किया है. इसका असर अब पंजाब में दिखने लगा है. किसान कई जगहों पर रेल की पटरियों पर बैठ गए हैं. दिल्ली-अमृतसर रूट पर कई जगह किसान धऱना दे रहे हैं. वहीं किसान आंदोलन के चलते हरियाणा के 7 जिलों में इंटरनेट बंद रहने की समय सीमा बढ़ा दी गई है
किसान संगठनों ने दोपहर 12 बजे से शाम के तीन बजे तक हरियाणा में टोल फ्री कराने का ऐलान किया है. इस बीच पंजाब में भी भारत बंद का असर दिखने लगा है. प्राइवेट बसें नहीं चल रही हैं. साथ ही सब्जियों और फलों की मंडियों में सन्नाटा पसरा हुआ हैकिसानों के भारत बंद का असर दिखने लगा है. बड़ी संख्या में किसान पंजाब और हरियाणा सीमा पर रोक दिए गए हैं. शंभू बॉर्डर पर किसानों ने डेरा डाल रखा है. वहीं भारत बंद पर परिवहन, कृषि गतिविधियां, मनरेगा, निजी कार्यालय, ग्रामीण दुकाने और औद्योगिक कारखाने बंद रहेंगे. किसानों के आंदोलन के साथ बड़ी संख्या में मजदूर भी जुड़े हैं.
किसान संघों द्वारा आज (16 फरवरी) भारत बंद के आह्वान के बीच, व्यापारी “समुदायों की सेवा करने और आर्थिक स्थिरता बनाए रखने के प्रति अपनी प्रतिबद्धता” की पुष्टि करते हुए, अपने व्यवसाय संचालन को निर्बाध रूप से जारी रखने के लिए तैयार हैं.