जम्मू के नरवाल में दोहरे विस्फोटों में शामिल सरकारी कर्मचारी गिरफ्तार, परफ्यूम आईईडी बरामद किया
जम्मू, 2 फरवरी (स्वर्णिम सवेरा) ,,, जम्मू-कश्मीर पुलिस ने एक सरकारी कर्मचारी को गिरफ्तार किया है, जो कथित तौर पर 21 जनवरी को जम्मू में नरवाल विस्फोटों में शामिल था। सुबह दो वाहनों में हुए दो विस्फोटों में नौ लोग घायल हो गए थे। रियासी निवासी आरिफ, जिसे लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के पाकिस्तान स्थित एक आतंकवादी द्वारा नियंत्रित किया जा रहा था, को इलेक्ट्रॉनिक सबूत सामने आने के बाद पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। वह सरकारी कर्मचारी है लेकिन पिछले तीन साल से आतंकी संगठन के लिए काम कर रहा था।
जम्मू में एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए, पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) दिलबाग सिंह ने कहा कि आरिफ अतीत में कई आतंकवादी घटनाओं में शामिल रहा है, खासकर जम्मू क्षेत्र में। डीजीपी ने बताया कि 20 जनवरी की शाम को समय के अंतराल पर दो बम लगाए गए थे ताकि पहले धमाके के बाद जब पुलिस मौके पर पहुंचे तो दूसरा बम ज्यादा से ज्यादा लोगों की जान ले सके। डीजीपी ने बताया कि पहला आईईडी स्थानीय दुकानदारों को मारना था। पुलिस ने तुरंत उस क्षेत्र को साफ कर दिया जिसके कारण पहले आईईडी में केवल नौ लोग घायल हुए और दूसरे विस्फोट से कोई नुकसान नहीं हुआ, हालांकि यह बहुत शक्तिशाली था।
पुलिस ने आरिफ के पास से एक परफ्यूम आईईडी भी बरामद किया है जिसका जम्मू-कश्मीर में कभी इस्तेमाल नहीं किया गया है।