चिदंबरम की पत्नी सहित ‘लाभार्थियों’ की संपत्ति कुर्क

नयी दिल्ली, 3 फरवरी (Swarnim Savera) ,,, ईडी ने कहा कि उसने सारदा धनशोधन मामले में पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री पी चिदंबरम की पत्नी नलिनी, माकपा के पूर्व विधायक देबेंद्रनाथ बिस्वास और असम के पूर्व मंत्री स्व. अंजन दत्ता की एक कंपनी जैसे ‘लाभार्थियों’ की छह करोड़ से अधिक की संपत्तियां कुर्क की हैं। एजेंसी ने कहा कि धन शोधन अधिनियम के तहत 3.30 करोड़ की चल संपत्ति और तीन करोड़ की अचल संपत्ति कुर्क करने का अस्थायी आदेश जारी किया गया है। इन संपत्तियों पर सारदा समूह और अन्य लोगों का स्वामित्व था, जो समूह द्वारा सृजित ‘अपराध की आय’ के लाभार्थी थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *