30 रुपये की लिपस्टिक बनी दंपती के बीच झगड़े की वजह , मामला पहुंचा थाने …
आगरा. पति-पत्नी का रिश्ता बड़ा ही प्यारा होता है लेकिन ये अनमोल रिश्ता कब संवेदनशील हो जाए कहा नहीं जा सकता. ऐसा हम नहीं बल्कि पुलिस के पास आया एक मामला कह रहा है. कब और किस बात को लेकर पति-पत्नी में नोंकझोंक और विवाद हो जाए, यह किसी को नहीं पता होता. आगरा में 30 रुपये की लिपस्टिक दंपती के बीच झगड़े की वजह बन गई और मामला थाना तक जा पहुंचा. इसके बाद पति-पत्नी को परिवार परामर्श केंद्र की मदद लेनी पड़ी.
यूं तो परिवार परामर्श केंद्र में अलग-अलग तरह के मामले सामने आते हैं. कभी पति पत्नी और वो का मामला तो कभी जमीन-जायदाद का मामला लेकिन इस बार परिवार परामर्श केंद्र में एक अलग तरह का मामला सामने आया जिसको सुलझाने की गुत्थी में परामर्श केंद्र के अधिकारी जुटे हुए हैं. एत्मादपुर थाना क्षेत्र की एक युवती की शादी दो साल पहले मथुरा निवासी युवक के साथ हुई थी. पति प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता है. पत्नी का आरोप है कि उन्होंने एक रोज अपने पति को सस्ती लिपस्टिक लाने को कहा था, लेकिन वह महंगी लिपस्टिक ले आया. इसी वजह से दोनों पति-पत्नी के बीच में झगड़ा हो गया. पत्नी का कहना है कि वह हाथ साधकर घर का खर्च चलाती है. उसे ज्यादा महंगे कॉस्मेटिक प्रोडक्ट की जरूरत नहीं है. हमेशा सस्ता सामान इस्तेमाल करती है. उसने पति से 10 रुपये की सस्ती सी लिपस्टिक मंगाई थी लेकिन वह 30 रुपये की लिपस्टिक ले आया. इसी को लेकर दोनों में झगड़ा हो गया. और पत्नी पति का घर छोड़ मायके चली गई. अब दोनों पति-पत्नी पुलिस लाइन आगरा में काउंसलिंग के लिए पंहुचे हैं. जहा पर काउंसलर्स ने दोनों को समझा-बुझाकर हंसी-खुशी वापस घर भेज दिया है.
काउंसलर ने बताया, ‘परामर्श केंद्र पर आज अजीबो-गरीब केस आया. थाना महावन, मथुरा के लड़के की शादी आगरा एत्मादपुर थाना क्षेत्र में दो साल पहले हुई थी. महिला की कहना है कि उसका पति उसे लिपस्टिक लाकर नहीं देता है. उधर, महिला के पति का कहना है कि वह 30 रुपये की लिपस्टिक लेकर आया था जिसे देखते ही पत्नी ने फेंक दिया. पत्नी कहती है कि मेरे लिए 10 रुपये की लिपस्टिक लाइये, जो कि संभव नहीं है. दोनों को समझा-बुझाकर घर भेज दिया है.’