एसपी ने किया थाने का निरीक्षण, हेड कांस्टेबल को ईनाम तो मुंशी को लापरवाही पर चेतावनी
चिरैयाकोट, मऊ । थाना का वार्षिक निरीक्षण करने पहुंचे एसपी इलामारन जी का स्वागत गार्द की सलामी से किया गया। इस दौरान उन्होंने थानाध्यक्ष के बाद सभी उपनिरीक्षक से पिस्टल खोलकर बंद करने को कहा गया।तत्पश्चात महिला सुरक्षा एवं महिला हेल्प डेस्क,सीसीटीएनएस, कैदी बंदीगृह के साथ मेंस एवं थाना परिसर में साफ सफाई के साथ गाड़ियों के रखरखाव व परिसर में नवनिर्मित भवन की जानकारी लिया। थाना परिसर में जर्जर भवनों का निरीक्षण के प्रश्चात उन्होंने जर्जर भवन इत्यादि की जानकारी से अवगत करवाने का निर्देश दिया। देख भाल के क्रम में एसपी ने थाना के सभी 22 हल्कों के कार्यवाही रजिस्टर, जनसुनवाई, भूमि विवाद, आगंतुक, थाना दिवस, चुनाव, त्योहार, मालखान आदि का निरीक्षण किया। उस दौरान हेड कांस्टेबल दिलीप पटेल के कार्य प्रणाली से संतुष्ट हो पांच सौ रुपये का ईनाम दिया तथा मुंशी मन्नेराम को कार्य में लापरवाही पर चेतावनी देते हुए सुधार करने का निर्देश दिया। उन्होंने सभी चैकीदारों से बारी-बारी परिचय किया तथा सभी चैकीदारों को गमछा, डायरी, पेन भेंट किया। इस दौरान क्षेत्राधिकार डॉ अजय विक्रम सिंह मुहम्मदाबाद गोहना सहित थानाध्यक्ष संजय त्रिपाठी, उपनिरीक्षक ओम प्रकाश दुबे, महेंद्र कुमार, बौड़म यादव, सुनील कुमार राय, राहुल कुमार, मनीष त्रिपाठी, अनील राय, राहुल कुमार, पवन कुमार, विकास कुमार, अभिषेक मिश्रा, देवेन्द्र प्रताप सिंह तृप्ति पाण्डेय, कांस्टेबल निर्भय सिंह,दिलीप कुमार एवं महिला आरक्षी पूरी मुस्तैदी में रहे।