हरियाणा में कांग्रेस का जिला परिषद में खुला खाता

पंचकूला, 7 फरवरी (Swarnim Savera) ,,, पंचकूला जिला परिषद में सत्तारूढ़ भाजपा-जजपा गठबंधन को झटका लगा है। जिला परिषद अध्यक्ष और उपाध्यक्ष दोनों ही सीटों पर कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार जीते हैं।

हरियाणा में पंचकूला जिला परिषद अकेला है, जहां ‘हाथ’ मजबूत हुआ है। सिरसा में इनेलो नेता अभय सिंह चौटाला के बेटे कर्ण चौटाला जिला परिषद के चेयरमैन हैं। इनेलो भी इससे आगे नहीं बढ़ पाई। प्रदेश की अधिकांश जिला परिषद में भाजपा और जजपा के अध्यक्ष और उपाध्यक्ष हैं। पंचकूला में कांग्रेस को जीत दिलवाने में कालका विधायक प्रदीप चौधरी की अहम भूमिका रही है।

अहम बात यह है कि दोनों ही पदों पर सर्वसम्मति से चुनाव हुआ है। भाजपा का दाव यहां लगने के आसार इसलिए भी नहीं थे क्योंकि उनका एक भी जिला पार्षद उम्मीदवार पंचकूला में जीत हासिल नहीं कर पाया था। अलबत्ता भाजपा की गठबंधन सहयोगी जजपा द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि उनके समर्थित दो पार्षदों ने जीत हासिल की है, लेकिन कांग्रेस के संख्याबल के सामने सरकार की चल नहीं पाई।

काफी उहापोह और आरोप-प्रत्यारोप के बीच सोमवार को यह चुनाव सम्पन्न हुआ। इससे पहले दो बार चुनाव को रद्द करवाया जा चुका है। इसके विरोध में कांग्रेस ने कोर्ट का भी दरवाजा खटखटाया था। सोमवार को चुनाव सिरे चढ़ा और जाम थापली के सुनील शर्मा को सर्वसम्मति से चेयरमैन चुन लिया गया। वहीं पूजा शर्मा को वाइस-चेयरपर्सन चुना गया है। चुनाव प्रक्रिया में चुने हुए जिला पार्षदों – सुनील कुमार, मनदीप सिंह, राजेंद्र सिंह, मोनिका देवी, बलविंद्र सिंह, पूजा रानी, बहादुर सिंह, माला रानी, रोमा देवी, सुदर्शन व रेणू आदि ने भाग लिया। जीत के बाद कांग्रेस वर्करों ने प्रदीप चौधरी की अगुवाई में विजयी जुलूस निकाला।

इस अवसर पर पूर्व मेयर उपेंद्र आहलूवालिया, धनेंद्र आहलूवालिया, निगम पार्षद सलीम दबकोरी, एडवोकेट अश्विनी नागरा सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस नेता व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *