10वीं बोर्ड परीक्षा का रिजल्ट जारी; पूर्णिया के शिवांकर बने टॉपर
पटना /- बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि आज 31 मार्च दोपहर 01:30 बजे मैट्रिक परीक्षा के परिणाम जारी कर दिया गया।बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने मैट्रिक परीक्षा में पास नहीं हुए छात्रों से कहा कि आप निराश न हो। बिहार बोर्ड द्वारा तीन अप्रैल से नौ अप्रैल तक मैट्रिक कंपार्टमेंटल परीक्षा का ऑनलाइन फॉर्म भरवाया जाएगा। इसका परीक्षाफल 31 मई तक जारी करने का लक्ष्य रखा गया है। बिहार बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि इस बार 10वीं की परीक्षा में चार लाख 52 हजार 302 छात्रों ने फर्स्ट डिवीजन में सफलता पाई है। वहीं पांच लाख 24 हजार 965 छात्र सेकेंड डिवीजन में पास हुए। वहीं तीन लाख 80 हजार 732 छात्रों ने थर्ड डिवीजन में पास हुए।बिहार बोर्ड ने जो रिजल्ट जारी किया है, उसमें टॉप टेन में 51 स्टूडेंट शामिल हैं। इसमें पूर्णिया के शिवांकर कुमार 489 नंबर लाकर पहले स्थान पर हैं। समस्तीपुर के आदर्श कुमार 488 अंकर लाकर दूसरे स्थान पर हैं। वहीं सिमुलतला आवासीय विद्यालय के आदित्य कुमार, मधुबनी के सुमन, हसेपुर एकमा की पलक कुमारी, वैशाली की साजिया परवीन ने 488 तीसरा स्थान प्राप्त किया है।बोर्ड के अध्यक्ष आनंद किशोर ने कहा कि टॉप 10 में 51 छात्र शामिल हैं। पूर्णिया के जिला स्कूल के साथ शिवांकर कुमार ने 489 अंक लाकर पहला स्थान प्राप्त किया है। वहीं तीसरे स्थान पर चार छात्र शामिल हैं। बिहार बोर्ड ने मैट्रिक परीक्षा का रिजल्ट जारी कर दिया है। बोर्ड अध्यक्ष ने कहा कि प्रेस कांफ्रेस कर इसकी जानकारी। 13 लाख 80 परीक्षार्थी पास किए हैं। इस बार 82 प्रतिशत छात्र पास हुए।