8 फरवरी को भिलाई निगम में होगा 308 हितग्राहियों को लाटरी पद्धति से आवास आबंटन

भिलाई नगर 07 Feb, (Swarnim Savera) /  प्रधानमंत्री आवास योजना के मोर मकान मोर चिन्हारी घटक अंतर्गत दिनांक 8 फरवरी 2023 को 308 हितग्राहियों को आवास आबंटन की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। इसके लिए लॉटरी सिस्टम के माध्यम से हितग्राहियों को आवास आबंटित किया जाएगा। नगर पालिक निगम भिलाई के सभागार में प्रातः 10 बजे से लॉटरी की प्रक्रिया शुरू होगी। इस प्रक्रिया में महापौर नीरज पाल, निगम आयुक्त रोहित व्यास, नोडल अधिकारी प्रधानमंत्री आवास योजना एवं सम्मानित पार्षद गणों की उपस्थिति में लॉटरी की प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी। हितग्राही स्वयं आकर के बारी-बारी से अपने पर्ची को निकालेंगे, इस प्रकार से आवास आबंटन की प्रक्रिया की जाएगी। शासन से प्राप्त दिशा निर्देशों के अनुसार दिव्यांग जनों एवं वरिष्ठ नागरिकों को भूतल पर लॉटरी द्वारा मकान आबंटन हेतु प्राथमिकता दी जाएगी। इस हेतु नगर निगम भिलाई के योजना विभाग में पूरी तैयारी की जा रही है। योजना विभाग के प्रभारी अधिकारी विद्याधर देवांगन ने बताया कि हितग्राहियों के बैठने की व्यवस्था निगम भिलाई के मुख्य कार्यालय में की गई है। 308 चयनित हितग्राही वह है जो केनाल रोड एवं अन्य विकास योजनाओं से प्रभावित हुए हैं, उन्हें प्राथमिकता के साथ आवास आबंटन किया जाएगा। इन हितग्राहियों द्वारा समानुपातिक अंशदान की राशि जमा किया गया है। जिन स्थानों पर मुख्य रूप से आवास आबंटन होगा। उनमें से आम्रपाली हाउसिंग बोर्ड, सूर्या विहार के पीछे, माइलस्टोन, कृष्णा इंजीनियरिंग के पास ग्रीन वैली अविनाश मेट्रो, इत्यादि जगह पर बने हुए मोर मकान मोर चिन्हारी घटक के अंतर्गत आवास शामिल है। निगम की अपील है कि हितग्राही निर्धारित समय पर आकर नगर निगम द्वारा चयनित स्थल पर बैठ जाएं। योजना के तहत बारी-बारी से नाम के अनुसार संबंधित हितग्राहियों को बुलाकर लॉटरी निकली जाएगी और आवास आबंटित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *