मोहाली में उग्र हुए प्रदर्शनकारी, पुलिस की गाड़ियां तोड़ीं, रोकने के लिये पुलिस को करना पड़ा लाठीचार्ज

मोहाली, 8 फरवरी (Swarnim Savera) ,,, सिख कैदियों की रिहाई की मांग को ले कर मोहाली में धरने दे रहे प्रदर्शनकारियों और चंडीगढ़ पुलिस के बीच बुधवार को झड़प हो गयी। मामला बढ़ता देख पुलिस को लाठीचार्ज करना पड़ा और वाटर कैनन का भी प्रयोग किया गया। जानकारी के अनुसार मोहाली में प्रदर्शनकारी बुधवार को उग्र हो गए। इस दौरान उनकी चंडीगढ़ पुलिस के साथ झड़प भी हुई। इस बीच प्रदर्शनकारियों ने चंडीगढ़ और पंजाब पुलिस की गाड़ियों को तोड़ना शुरू कर दिया गया। बुधवार को एकत्रित हुए प्रदर्शनकारी अपनी मांगों को लेकर पंजाब के मुख्यमंत्री आवास जाना चाहते थे। प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग के पास आ गए और उसे हटाने की कोशिश करने लगे जिसका पुलिस ने विरोध किया।प्रदर्शनकारियों अपने हाथों में तलवारें और डंडे लिए हुए थे। बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी बैरिकेडिंग तोड़ चंडीगढ़ की तरफ निकल गए इसी दौरान पुलिस ने उन पर लाठीचार्ज कर दिया।

बीते 7 जनवरी से वाईपीएस चौक चंडीगढ़-पंजाब बार्डर पर सैकड़ों सिख प्रदर्शनकारी कौमी इंसाफ मोर्चा के तहत धरना और रोष मार्च कर रहे हैं। भारतीय किसान उगराहां का भी सहयोग प्रदर्शनकारियों को मिल चुका है जबकि कुछ अन्य किसान यूनियन पहले ही कौमी इंसाफ मोर्चा के साथ जुड़ चुकी हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *