अयोध्या पर फैसला सुनाने वाली सुप्रीमकोर्ट पीठ के सदस्य जस्टिस (रि.) नजीर बने आंध्र प्रदेश के गवर्नर, रमेश बैस को महाराष्ट्र का जिम्मा

नयी दिल्ली, 11 फरवरी (Swarnim Savera) ,,, भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के 4 नेता और उच्चतम न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश एस. अब्दुल नजीर सहित 6 नए चेहरों को रविवार को राज्यपाल नियुक्त किया गया। जस्टिस नजीर अयोध्या मामले पर फैसला सुनाने वाली उच्चतम न्यायालय की पीठ के सदस्य थे। राष्ट्रपति भवन की ओर से जारी एक विज्ञप्ति के अनुसार, महाराष्ट्र के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी और लद्दाख के उपराज्यपाल आर के माथुर के इस्तीफे स्वीकार कर लिए गए हैं। भाजपा नेताओं लक्ष्मण प्रसाद आचार्य, सीपी राधाकृष्णन, शिव प्रताप शुक्ला और राजस्थान में विपक्ष के नेता गुलाब चंद कटारिया को क्रमशः सिक्किम, झारखंड, हिमाचल प्रदेश और असम में राज्यपाल नियुक्त किया गया है। कोश्यारी की जगह झारखंड के राज्यपाल रमेश बैस ने ली है, जबकि माथुर की जगह अरुणाचल प्रदेश के राज्यपाल ब्रिगेडियर बीडी मिश्रा (सेवानिवृत्त) को लद्दाख का उपराज्यपाल बनाया गया है। सुप्रीमकोर्ट के सेवानिवृत्त न्यायाधीश नजीर को आंध्र प्रदेश का राज्यपाल और लेफ्टिनेंट जनरल के. टी. परनाइक (सेवानिवृत्त) को अरुणाचल प्रदेश का राज्यपाल नियुक्त किया गया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *