मेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर 2 यात्रियों से मिले 2.6 करोड़ के हीरे, जूते में छिपाकर ले जा रहे थे दुबई


मेंगलुरु, 13 फरवरी (
Swarnim Savera) ,,, राजस्व आसूचना निदेशालय (डीआरआई) ने मेंगलुरु अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे (एमआईए) पर दो यात्रियों से 2.6 करोड़ रुपये मूल्य के हीरे के टुकड़े जब्त किए हैं। डीआरआई सूत्रों ने बताया कि एजेंसी के अधिकारियों ने हवाईअड्डे पर केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) कर्मियों की मदद से भटकल के दो यात्रियों अनस और अमर से उस वक्त हीरे जब्त किए जब शनिवार को वे दुबई के लिए उड़ान में सवार होने वाले थे। एक गुप्त सूचना के आधार पर डीआरआई के अधिकारियों ने आव्रजन काउंटर पर सघन जांच के दौरान यात्रियों में से एक के जूते में छिपे हुए हीरे के टुकड़ों के दो पैकेट बरामद किए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *