छत्तीसगढ़ की सातों सीटों पर वोटिंग खत्म, 5 बजे तक 66.87 फीसदी मतदान
रायपुर /- लोकसभा चुनाव के तीसरे चरण में छत्तीसगढ़ की सात लोकसभा सीटों पर मतदान संपन्न हुआ। इसमें रायपुर, दुर्ग, बिलासपुर, कोरबा, रायगढ़, सरगुजा, जांजगीर-चांपा लोकसभा क्षेत्र में वोट डाले गये । वोटिंग शाम 6 बजे तक हुई।
तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार’
मनेन्द्रगढ़ में मतदान को लेकर स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि मतदान में लोंगो का उत्साह देखते हुए यह बात स्पष्ट है कि भारतीय जनता पार्टी की प्रत्याशी सरोज पांडे पर जनता ने भरोसा जताया है। तीसरी बार देश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।
वोटिंग का समय खत्म
छत्तीसगढ़ की सातों सीटों पर वोटिंग का समय खत्म हो चुका है। अब जो लोग कतार में लगे हुए हैं वही मतदान कर सकेंगे। शाम पांच बजे तक 66.87 फीसदी मतदान हुआ।
बेमेतरा जिला वोट प्रतिशत
नवागढ़ विधानसभा – 67.02
बेमेतरा विधानसभा – 71.33
साजा विधानसभा – 69.01
शाम 5 बजे की स्तिथि में
05:34 PM, 07-MAY-2024
जांजगीर चांपा लोकसभा सीट में 5 बजे तक की 53.38% वोटिंग
अकलतरा 62.12 %
जांजगीर चांपा 68.45%
पामगढ़ 60.90%
चंद्रपुर 64.50%
जैजैपुर 60.42%
बिलाईगढ 64.23%
सक्ति
56.27%
कसडोल 62.16%