साबरमती एक्सप्रेस से अचानक निकलते धुएं से मचा हड़कंप, ट्रेन से नीचे उतरे यात्री

दौसा /- दौसा जिले के बांदीकुई-जयपुर रेलमार्ग पर ट्रेन संख्या 19402 लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक बोगी में धुआं उठता हुआ देखकर यात्रियों में हड़कंप मच गया। इसके चलते ट्रेन को रोका गया। जब ट्रेन को रोक कर देखा गया तो पता चला कि लेदर चिपक जाने से तेज धुंआ का गुब्बार उठने से ट्रेन में सफर कर रहे यात्रियों की जान हल्क में अटक गई। जानकारी के अनुसार, लखनऊ- अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन बांदीकुई से रवाना होकर जयपुर की ओर जा रही थी। जहां भाकरी रेलवे स्टेशन के समीप फाटक संख्या 168 पर ट्रेन की बोगी में अचानक पहिए में से तेज धुआं उठने से यात्रियों में हड़कंप मच गया।

घटना रेलवे फाटक संख्या 168 के गेटमैन ने धुआं उठने की सूचना रेल प्रशासन को दी। जहां करीब 15 मिनट तक गाड़ी भाकरी स्टेशन पर खड़ी रही। ट्रेन में तकनीकी खामी को दूर करने के बाद रवाना किया गया। बता दें कि ट्रेन संख्या 19402 ट्रेन में व्हील में ब्रेक ब्लॉक होने के कारण तेज धुंआ उठता था। जीआरपी थानाधिकारी रमनलाल का कहना है कि ट्रेन संख्या 19402 ट्रेन के एक बोगी में लेदर चिपकने के कारण धुंआ उठा था।

उधर, यात्रियों में हड़कंप मच गया था किसी प्रकार की कोई जनहानि नहीं हुई है। ट्रेन के व्हील में तकनीकी खामी आने से यह धुआं उठाता लखनऊ-अहमदाबाद एक्सप्रेस ट्रेन में तकनीकी खामी को दूर करने के बाद जयपुर रवाना किया गया। इधर, ट्रेन संख्या 19402 लखनऊ से चलकर अहमदाबाद की ओर जा रही थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *