अवैध शराब की शिकायत पर पुलिस ने की छापेमारी, 340 लीटर महुआ शराब बरामद
धमतरी /- धमतरी जिले के भखारा थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम कोपेडीह में कच्छी महुआ शराब बनाकर बेचने की शिकायत पर जिला पुलिस एवं आबकारी की अलग-अलग टीम बनाकर संयुक्त रेड कार्यवाही की गई। जिसमें 340 लीटर महुआ शराब जिसकी कीमत लगभग 68 हजार रुपये बताई गई। वही 50 क्विंटल लाहान जप्त कर जप्त कर नष्ट किया गया है। इस कार्रवाही में 12 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस अधीक्षक आंजनेय वार्ष्णेय ने पूरी प्लानिंग के साथ आबकारी और पुलिस के संयुक्त टीम बनाकर को रेड कार्यवाही की। जिसमे लगभग 200 से अधिक पुलिस अधिकारी कर्मचारी ने गांव में कार्रवाही की है।अब तक की इस सबसे बड़ी कार्यवाही की तारीफ हो रही है।
5 महिला सहित 12 आरोपी गिरफ्तार
12 आरोपियों में कार्तिक राम बंजारे,दुकालू बंजारे, ,चंद्रकुमार बंजारे , खिलेश्वर चन्देल ,अनिता गायकवाड़ ,मोहिनी बंजारे ,जितेंद्र कुमार बंजारे ,हेमा चतुर्वेदी , उत्तम चंदेल ,लोकेश्वर चंदेल , कुमारी बाई चंदेल और दसरी बाई बंजारे सभी कोपेडीह निवासी हैं। सभी 12 आरोपियों के विरुद्ध थाना भखारा एवं आबकारी विभाग द्वारा धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध, किया जाकर आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर भेजा गया।