गुरुग्राम में मर्डर: आईटी मैनेजर की कार से कुचलकर हत्या, पड़ोसी ने इस वजह से मार डाला; बंगलूरू में करते थे जॉब
गुरुग्राम /- गुरुग्राम के साउथ सिटी-दो में पार्किंग के विवाद में रविवार देर रात आईटी कंपनी के मैनेजर की कार से कुचलकर हत्या कर दी गई। हत्या करने के बाद आरोपी कार सहित मौके से फरार हो गया। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। इस मामले में अभी तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है।
सेक्टर-50 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान ने बताया कि ऋषभ जसूजा बंगलूरू में आईटी कंपनी में नौकरी करते थे। उनके पीजी संचालक भाई रंजक जसूजा के बयान पर हत्या का मामला दर्ज किया गया है। पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है।
हमले में ऋषभ की मां और रंजक को भी चोटें आईं हैं। सेक्टर 49 स्थित साउथ सिटी दो के डी-ब्लॉक में 112 नंबर में राजस्थान के गंगानगर निवासी रंजक पीजी चलाते हैं। ऋषभ छुट्टियां बिताने के लिए मां के साथ गुरुग्राम आए हुए थे।
पुलिस ने बताया कि रविवार देर रात 11 बजे कार खड़ी करने के लिए पड़ोस में रहने वाले मनोज भारद्वाज से झगड़ा हो गया। रंजक और उनकी मां ने बीच बचाव किया तो मनोज ने दोनों पर डंडे से हमला कर दिया। इसी बीच शोरगुल सुनकर ऋषभ वहां आ गए।
उन्होंने विरोध किया तो मनोज ने उन पर कार चढ़ा दी। ऋषभ खुद को बचाते हुए पहले कार के बोनेट पर लटक गए। लेकिन आरोपी ने झटका देकर उन्हें नीचे गिरा दिया और उनपर कार चढ़ा दी। इससे ऋषभ की मौके पर ही मौत हो गई।
रात में ही फॉरेंसिक टीम ने मौके पर पहुंच कर हत्या से जुड़े साक्ष्य जुटाए। पुलिस घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है। जांच के दौरान पुलिस को कुछ साक्ष्य मिले हैं। पुलिस उनकी जांच कर रही है।सेक्टर-50 थाना प्रभारी इंस्पेक्टर सत्यवान का कहना है कि हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है । आरोपी की पहचान कर ली गई है। उसकी गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। कार खड़ी करने को लेकर विवाद हुआ था।