ITO स्थित CR बिल्डिंग में भीषण आग, एक व्यक्ति की मौत; दमकल कर्मियों ने सात को सुरक्षित निकाला
नई दिल्ली /- दिल्ली के आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग में मंगलवार दोपहर अचानक आग लग गई। आग लगते ही इमारत में अफरा-तफरी मच गई। कड़ी मशक्कत के बाद अग्निशमन विभाग के कर्मचारियों ने सात लोगों सुरक्षित बाहर निकाला। इस बीच एक व्यक्ति की हादसे में मौत हो गई है। बता दें कि घटना के वक्त कई लोग बिल्डिंग की खिड़की से निकल कर छज्जे पर पहुंच गए थे। इमारत में इनकम टैक्स का कार्यालय भी है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे अग्निशमन कर्मियों ने सीढ़ी लगाकर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाला। दमकल की 21 गाड़ियां मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया।
दमकल विभाग के एक अधिकारी ने बताया कि उन्हें आग की सूचना दोपहर 2.38 बजे मिली थी। जिसमें बताया गया था कि आईटीओ स्थित सीआर बिल्डिंग की तीसरी मंजिल पर आग लग गई है। इस पर अग्निशमन विभाग और पुलिस के जवान मौके पर पहुंचे।
आग पर काबू पा लिया गया और वहां से सात लोगों को बचाया गया। 46 वर्षीय एक व्यक्ति बेहोश पाया गया और अस्पताल में उसे मृत घोषित कर दिया गया। वह कार्यालय अधीक्षक के पद पर कार्यरत था। फोरेंसिक टीमें घटनास्थल की जांच कर रही हैं।