डिप्टी सीएम शर्मा ने दिया इस्तीफा, जिला पंचायत क्षेत्र क्रमांक 9 से थे सदस्य, कांग्रेस ने कसा तंज
कबीरधाम /- कबीरधाम जिले की कवर्धा विधानसभा क्षेत्र से विधायक व प्रदेश के डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने आज कबीरधाम जिला पंचायत में इस्तीफा सौंपा है। दरअसल वे कबीरधाम जिला पंचायत के क्षेत्र क्रमांक 9 से सदस्य थे। सदस्य रहने के दौरान ही वे चुनाव लड़े थे। अब विधायक बनने के बाद जिपं सदस्य के पद से इस्तीफा दे दिया है।
मंगलवार को कवर्धा पहुंचे विजय शर्मा ने जिपं अध्यक्ष सुशीला भट्ट को इस्तीफा पत्र सौंपा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि जिला पंचायत में किए गए काम के अनुभव का फायदा विधानसभा में आएगा। वहीं डिप्टी सीएम के इस्तीफा के बाद कांग्रेस ने तंज कसा है।
युवा कांग्रेस प्रदेश उपाध्यक्ष व जिला पंचायत सदस्य तुकाराम चंद्रवंशी ने कहा कि डिप्टी सीएम विजय शर्मा का इस्तीफा पूर्णता अनुचित है। उन्होंने कहा कि पंचायती राज अधिनियम में सदस्य को इस्तीफा देने का कोई प्रावधान नहीं है, इसके बावजूद डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने इस्तीफा दिया है, जो किसी भी नियम में नहीं है। विजय शर्मा के सामने ऐसी कौन सी मजबूरी थी, जो आदर्श आचार संहिता में कार्यालय पहुंच कर इस्तीफा दिया है। जिपं सदस्य पद से इस्तीफा विधानसभा चुनाव लड़ने के पूर्व दिया जाता तो वह उचित था। विधानसभा सदस्य निर्वाचित होने के बाद जिपं सदस्य पद शून्य माना जाता है।