यूपी में नौ बजे तक 12.33% मतदान, सबसे अधिक अंबेडकर नगर; सबसे कम फुलपुर में

उत्तर प्रदेश/- लोकसभा चुनाव के छठे चरण की 14 सीटों पर आज मतदान हो रहा है। इस चरण के लोकसभा चुनाव में 162 प्रत्याशी मैदान में हैं। इनमें 146 पुरुष और 16 महिला हैं। बलरामपुर में आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र और डीआईजी एपी सिंह ने प्राथमिक विद्यालय बहादुरपुर द्वितीय और भगवती आदर्श विद्यालय इंटर कॉलेज बलरामपुर का निरीक्षण किया। उन्होंने व्यवस्था का जायजा लिया। 

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: नौ बजे तक मतदान

इलाहाबाद लोकसभा सीट पर सुबह 9:00 बजे तक 9.37 फ़ीसदी लोगों ने डाले वोट 
फूलपुर सीट पर 7.45 प्रतिशत हुआ मतदान

10:08 AM, 25-MAY-2024

बूथ पर महिला सुरक्षा कर्मी तैनात

आजमगढ़ की सदर विधानसभा के खोजापुर माधोपट्टी बूथ संख्या 15 पर महिला सुरक्षा कर्मी तैनात की गई हैं।

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: राज्य मंत्री गिरीश चंद ने परिवार संग किया मतदान

जौनपुर में राज्य मंत्री गिरीश चंद यादव ने अपने परिवार के साथ मतदान किया। 

UP Lok Sabha Chunav Voting Phase Six: डुमरियगंज लोकसभा सीट पर 13.38 फीसदी मतदान

सिद्धार्थनगर की डुमरियागंज लोकसभा क्षेत्र पर सुबह 7:00 से 9:00 के बीच में 13.38 प्रतिशत मतदान हुआ है। शोहरतगढ़ विधानसभा 14.35, कपिलवस्तु 14.56, बांसी 12.76, इटवा 13.18, डुमरियागंज 13.2 प्रतिशत वोटिंग हुई है।

09:58 AM, 25-MAY-2024

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जा रहे हैं मतदाता

श्रावस्ती में प्रतिबंध के बाद भी पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल ले जा रहे हैं। मताधिकार का प्रयोग करते हुए वीडियो और फोटो ले रहे हैं। इसके बाद सोशल मीडिया पर वायरल कर रहे हैं। 

09:56 AM, 25-MAY-2024

UP Lok Sabha Chunav Voting Phase Six : भाजपा प्रत्याशी ने मतदाताओं से जाना हाल

बलरामपुर के रतनपुर बूथ पर भाजपा प्रत्याशी साकेत मिश्रा पहुंचे। उन्होंने लोगों से बातचीत कर मतदान का हाल जाना। 

09:55 AM, 25-MAY-2024

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: नौ बजे तक मतदान

लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए जौनपुर लोकसभा क्षेत्र में 9:00 बजे तक 12.91 प्रतिशत मतदान पड़ा।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के लिए मछलीशहर लोकसभा क्षेत्र में 9:00 बजे तक 13.33 प्रतिशत मतदान पड़ा।
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 9.00 बजे तक लालगंज सीट पर 13.95 प्रतिशत और आजमगढ़ सीट प 14.10 प्रतिशत मतदान हुआ।

09:52 AM, 25-MAY-2024

UP Lok Sabha Election Polling Phase 6: डीएम ने डाला वोट

सुल्तानपुर के मॉडल बूथ पर जिला अधिकारी कृतिका ज्योत्सना ने लाइन में लगकर मतदान किया। 

संसाद बीपी सरोज ने परिवार के साथ डाला वोट

मछलीशहर से भाजपा संसाद बीपी सरोज ने परिवार के साथ मतदान किया। उन्होंने मुंगराबादशाहपुर के गांव मादरडीह स्थित मतदान केंद्र पर वोट डाला।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *