इंडी गठबंधन की बैठक में शामिल होंगे शरद-फारूक-महबूबा और अखिलेश, 48 घंटे में तय करेंगे PM उम्मीदवार

दिल्ली /- विपक्षी गठबंधन की एक जून को होने वाली बैठक के लिए कांग्रेस के निमंत्रण को सभी दिग्गजों ने स्वीकार किया है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने बताया कि ममता बनर्जी चुनावी व्यस्तताओं के कारण बैठक का हिस्सा नहीं होंगी, लेकिन उनकी पार्टी का प्रतिनिधि मौजूद रहेगा।

बैठक में राहुल गांधी, शरद पवार, सपा से अखिलेश यादव, राजद से तेजस्वी यादव, पीडीपी से महबूबा मुफ्ती, नेकां से फारूख अब्दुल्ला, डीएमके से टीआर बालू, झारखंड मुक्ति मोर्चा से चंपई सोरेन और कल्पना सोरेन शरीक होंगे। शिवसेना यूबीटी से उद्धव ठाकरे देश से बाहर हैं, लिहाजा उनका प्रतिनिधि शामिल होगा। वहीं, तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन, आम आदमी पार्टी से अरविंद केजरीवाल के अलावा सहयोगी पार्टियां हिस्सा होंगी। बैठक में मतगणना तैयारियों और फार्म 17 सी को लेकर कार्यकर्ताओं को सचेत किया जाएगा।48 घंटे में तय करेंगे पीएम: कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने कहा, बहुमत तय होने के बाद सभी सहयोगी दल 48 घंटे से भी कम समय में प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार का चयन कर लेंगे। उन्होंने सोशल मीडिया पर लिखा भाजपा का भाग्य लगभग तय है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *