सौर ऊर्जा से रोशन होगा नया विधानसभा भवन, नई टेक्नोलॉजी से रहेगा लैस, रमन ने की समीक्षा,देखें पहला लुक

रायपुर / छत्तीसगढ़ की नई विधानसभा भवन पूरे देश में अपनी तरह का एक शानदार विधानसभा होगी। यह सौर ऊर्जा से रोशन होगी और नई हाईटेक टेक्नोलॉजी से लैस रहेगी। पूरे कैंपस में पर्यावरण को संरक्षित रखने के लिए गहन पौधरोपण होगा। वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम से परिपूर्ण रहेगा, जो आने वाले 100 वर्षों की जरूरतों को पूरा करेगा। इसे लेकर छत्तीसगढ़ विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह और सीएम विष्णुदेव साय ने गुरुवार को नवा रायपुर में बन रहे नये विधानसभा भवन के निर्माण कार्य की समीक्षा की। ज्इस बैठक में अटल नगर (नया रायपुर) में… इस दौरान रमन ने कहा कि विधानसभा के नवनिर्मित भवन की प्रगति संतोषजनक है और तेजी से निर्माण कार्य हो रहा है। हमें उम्मीद है कि 2024 में काम पूरा हो जाएगा। चीफ सेक्रेटरी समयबद्ध निर्माण के लिए महीने में एक बार अधिकारियों से चर्चा करेंगे और जो भी विभागीय दिक्कत होगी उसे दूर करेंगे। नये विधानसभा निर्माण संबंधी समिति की बैठक मुख्य अभियंता द्वारा बताया गया कि नवीन विधान सभा का वर्क आर्डर अगस्त, 2022 को दिया गया था, कार्य पूर्ण होने की अवधि 24 माह, दिनांक 31 अक्टूबर तक निर्धारित किया गया है। जिसमें लगभग 68 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है। जून 2025 तक विधानसभा परिसर का कार्य पूर्ण होने की संभावना है । विधानसभा भवन की वर्तमान स्थिति और कार्य की गति को लेकर विधानसभा अध्यक्ष द्वारा विस्तृत चर्चा की गयी, जिसमें बताया गया कि छत्तीसगढ़ का नवीन विधानसभा भवन पूरे देश में अपने तरह की एक आदर्श विधानसभा होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *