पहली बारिश में खुली नगर निगम की पोल
भिलाई . मानसून की पहली बारिश में ही शहर के कई इलाके जलमग्न हो गए। हालत ये हो गई कि कई इलाकों में घुटनो तक पानी भर गया। ऐसे में न सिर्फ लोगो को आने जाने में परेशानी हुई बल्कि बहुत से लोग जहां अपने कार्यालय से घुटने भर पानी में निकलने में हुए असमर्थ।
कई इलाके तो ऐसे थे जहां पर लोगों के घरों में पानी भर गया। शाम पांच बजे शुरु हुई बारिश से सुपेला के उत्तरगंगोत्री कॉपलेक्स में सभी दुकानों में पानी भर गया। कई घंटो की मशक्कत के बाद पानी खाली हो पाया। वही नालियां भी कई जगह चोक हो गई। संजय नगर के रहने वाले शिवम का कहना है कि नगर निगम पहले नही जागता है जब पानी भर जाता है तब उसे याद आती है। पहली मानसून की बारिश में ही ये जब हाल है तब पूरी बारिश में क्या होगा।
-वही उत्तरगंगोत्री के मेडिकल शॉप में रहने वाले गुप्ता जी का कहना है कि नगर निगम हवा हवाई बातें करता है जबकि हकीकत तब सामने आ जाती है जब बारिश होती है। ये हर बार होता है कि नगर निगम दावा करता है कि हमने पूरी तैयारी कर ली है बारिश से निपटने के लिए लेकिन जब बारिश होती है तो सब दावे धरे के धरे रह जाते है।
00