यूपी में आंधी और बारिश का कहर: लखीमपुर में कई जगह गिरीं दीवारें, बच्चे समेत तीन की हुई मौत

 लखीमपुर खीरी/- लखीमपुर खीरी में आंधी और बारिश ने कहर बरपाया। बुधवार रात आई आंधी और बारिश में ईसानगर और नीमगांव थाना इलाके में दीवार ढहने से तीन लोगों की मौत हो गई। मृतकों में महिला और किशोर शामिल है। कुछ लोग गंभीर रूप से घायल भी हुए हैं।थाना ईसानगर इलाके में बीती रात आई तेज आंधी के चलते गांव गोडवा मजरा गणेशपुर में एक सरकारी नलकूप की पक्की दीवार गिर गई। जिससे तालाब में मछलियों की रखवाली कर रहे परसादी (75) घायल हो गए। जबकि उनके साथ झोपड़ी में सो रहे पोते अजय कुमार (15) पुत्र राम मंतर लाल की मौके पर ही मौत हो गई। 

दूसरा हादसा ईसानगर इलाके के मोहनपुरवा मजरा शेखपुर में हुआ। यहां अपने घर में सो रही गायत्री देवी (50) पत्नी मौजी लाल की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। जबकि उसके पास सो रहा बेटा राजेश (30) और उनकी पांच वर्षीय पोती गंभीर रूप से घायल हो गई। 

हादसे की सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष देवेन्द्र कुमार ने सभी घायलों को एम्बुलेंस की मदद से अस्पताल भेजा। मृतकों का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर, नीमगांव थाना क्षेत्र के आमघट गांव निवासी किशोर की दीवार के नीचे दबने से मौत हो गई। कई मवेशी भी मरे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *