आत्महत्या से पहले युवक ने बनाए थे दो वीडियो, कहा- मेरी मौत के जिम्मेदार ये सब हैं, इन्हें कड़ी सजा मिले

इटावा /- इटावा जिले के सैफई में नगला बहादुर के पास फंदा लगाकर आत्महत्या करने वाले युवक के दो वीडियो वायरल हुए। वीडियो में युवक अपनी मौत का जिम्मेदार एक युवती और उसके परिवार वालों को बता रहा है। नामजद परिवार युवक के ऊपर शादी के लिए दबाव बना रहा था।हालांकि अमर उजाला वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। थाना क्षेत्र के मानिकपुर गांव निवासी गुड्डू यादव के पुत्र ऋषभ यादव (22) के आत्महत्या करने के मामले में नया खुलासा हुआ है, जिससे हड़कंप मच गया है। मालूम हो कि ऋषभ यादव बीएससी फाइनल का छात्र था।

फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के ऊसरा अड्डा के पास किराए के मकान में रहता था। वहां एसआई की तैयारी कर रहा था। रविवार को शाम पांच बजे घर आया था। सोमवार सुबह छह बजे बाइक से शहर के लिए निकल गया था। सोमवार दोपहर दो बजे छोटे भाई और मामा को कॉल की।

शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंपा
आत्महत्या करने की जगह बताकर शव ले जाने को कहा था। मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया। प्रभारी निरीक्षक कपिल दुबे ने बताया कि परिजनों ने अभी तहरीर नहीं दी है। तहरीर मिलते ही आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके कार्रवाई की जाएगी।

बदतमीजी से तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा हूं
ऋषभ के मोबाइल में दो वीडियो मिले हैं। जिसमें वह बोल रहा है कि मैं ऋषभ कुमार परेशान होकर आत्महत्या करने जा रहा हूं। अपनी मौत का जिम्मेदार एक युवती और उसके परिवार वालों को बताया है। उन्होंने मुझे शादी के लिए इतना मजबूर किया है और उन्होंने मेरे साथ बहुत बदतमीजी की।

मेरी मौत के जिम्मेदार यह सब हैं, इन्हें कड़ी सजा मिले
मैं इन सबसे तंग आकर आत्महत्या करने जा रहा हूं, मेरी मौत के जिम्मेदार यह सब हैं, इन्हें कड़ी सजा मिले। दूसरे वीडियो में उसने कहा और जितने भी उसे लड़की के खिलाफ सबूत हैं, वह मेरे फोन में हैं। रिकॉर्डिंग है और एक युवक ने मेरे साथ बदतमीजी की है इन लोगों ने मिलकर हमें ब्लैकमेल किया है।

ये था पूरा मामला
एसआई की तैयारी कर रहे युवक ने नहर पटरी के किनारे झाड़ियों में पेड़ पर फंदा लगाकर जान दे दी थी। मामा को आत्महत्या करने से पहले वीडियो कॉल करके शव को उठा ले जाने की बात कही थी। परिजन दौड़कर घटना स्थल पर पहुंचे, जहां युवक का शव लटका मिला।

एसआई की तैयारी कर रहा था ऋषभ
सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया। परिजन प्रेम प्रसंग में आत्महत्या की आशंका जता रहे हैं। क्षेत्र के ग्राम मानिकपुर निवासी गुड्डू यादव का बेटा ऋषभ यादव (21) बीएससी फाइनल का छात्र था। शहर के फ्रेंड्स कॉलोनी क्षेत्र के ऊसरा अड्डा के पास किराए के मकान में आठ माह से रह रहा था।

बाइक से कमरे पर जाने के लिए निकला था
वहां से एसआई की कोचिंग कर रहा था। अमित ने बताया कि रविवार शाम उसका छोटा भाई ऋषभ पांच बजे घर आया था। सोमवार सुबह छह बजे बाइक से कमरे पर जाने के लिए निकला था। सोमवार दोपहर दो बजे मामा राकेश कुमार से वीडियो कॉल की और छोटे भाई सुमित से मोबाइल फोन पर बात की।

जामुन के पेड़ पर गमछे से लटका था शव
उसने दोनों को बताया कि वह नगला बहादुर के पास फंदा लगाकर आत्महत्या करने जा रहा है। शव को उठा ले जाने की बात सुनते ही परिजनों के होश उड़ गए। परिजन आनन-फानन में ऋषभ को खोजने के लिए नगला बहादुर की तरफ दौड़े, तब आगे जाकर देखा नहर पटरी के किनारे झाड़ियों के बीच खड़े जामुन के पेड़ पर गमछे से उसका शव लटकता हुआ मिला।

प्रेम प्रसंग के चलते खाली कराया जा रहा था कमरा
उसके पास में मोबाइल फोन पड़ा था, वहीं बाइक खड़ी हुई थी। बताया गया कि एक युवती से प्रेम प्रसंग के चलते ऋषभ से सोमवार को कमरा खाली कराया जा रहा था। अमित ने बताया कि ऋषभ ने घर पर बताया था कि उसे कमरा बदलना है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *