डायल 112 की मदद से बचाई गई  घायल व्यक्ति की जान

दुर्घटना के बाद लहूलुहान पड़ा था ठेला चालक

रायपुर।जाको राखे साइया मार सके न कोए…

ठीक इसी प्रकार छत्तीसगढ़ सरकार के पुलिस विभाग द्वारा संचालित डायल 112 की टीम की अथक प्रयासों से आज राज्य मे सैकड़ो लोगो कि जान बचाई जा रही हैं।

डायल 112 में मुस्तैदी से तैनात पुलिस विभाग के सदस्यों द्वारा दुर्घटना में घयाल लोगो की मदद मानो ऐसे की जाती हैं जैसे कि वे साक्षात देव दूत से कम नहीं।

*रिंग रोड 1 मे घायल के लिए फरिश्ता बनकर आए..बच गई जान…*

थाना पुरानी बस्ती क्षेत्र अंतर्गत 30 जून रिंग रोड क्रमांक 1 पर वंदना कार शोरूम के पास एक ठेला चालक व्यक्ति को तेज रफ्तार अज्ञात कार ने जबरदस्त ठोकर मार उसे गम्भीर रूप से घायल कर फरार हो गया ,घायल व्यक्ति का नाम मुरली यादव 50 वर्ष बताया जाता है,दुर्घटना के बाद उसका पैर टूट गया और वह लहूलुहान अवस्था मे सड़क किनारे पड़ा था,तभी स्थानीय लोगो ने इसकी सूचना डायल 112 को दो घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 मे तैनात आरक्षक नरेश मरकाम और चालक नरोत्तम पटेल ने उसे भाठागांव के समीप स्थित वैदेही अस्पताल में भर्ती किया जहां उसे समय पर इलाज मिलने से जान बच गई।

*मवेशियों के लिए भी बने मसीहा*

प्रोफेसर कालोनी स्थित भैया तलाब के पास विगत दिनों पूर्व गौ वंश की रक्षा करने में भी इनकी अहम योगदान रही।

मिली जानकारी के अनुसार तालाब के पास कुत्तों के झुंड ने गाय के ऊपर हमला कर उसे गम्भीर रूप से घायल कर दिया था जिसे समय पर डायल 112 की मदद से बचा लिया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed