आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाला साइबर सेल की गिरफ्त में, दूसरा आरोपी फरार
रायपुर/ गौरेला पेंड्रा मरवाही जिले में आईपीएल में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले फरार मुख्य आरोपी रितेश कुमार सुल्तानिया को साइबर सेल पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है, जबकि मामले में एक अन्य आरोपी जिसने सट्टा एप बनाया वो अब तक फरार है। उसे भी जल्द गिरफ्तार करने का दावा पुलिस कर रही है। मामले में 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है।जानकारी के अनुसार आईपीएल में ऑन लाइन सट्टा खिलाने का कारोबार फैलाने वाले गिरोह के मुख्य आरोपी रितेश सुल्तानिया, पिता राम अवतार सुल्तानियास उम्र 30 साल, निवासी बजरंग चौक पेण्ड्रा को साइबर सेल की टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है, जबकि एक अन्य मुख्य आरोपी मधुर जैन की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है। शॉटकट में कम समय में पैसा कमाने के लिए मधुर जैन ने राजा रानी एप बनाया था और उस एप के जरिये आरोपी ऑन लाइन सट्टे का कारोबार जिले में संचालित कर रहा था। पुलिस ने मामले में पहले ही 8 आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया था।