उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, बिहार की रुपौली सीट पर बीमा भारती पीछे

नई दिल्ली/ उपचुनाव के वोटों की गिनती जारी, बिहार की रुपौली सीट पर बीमा भारती पीछे

जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, उनमें से भाजपा ने 3 सीट, कांग्रेस 2, अन्य पार्टियों ने 8 सीटों पर जीत दर्ज की थी। इस उपचुनाव में 10 सीट विधायकों के इस्तीफे और तीन सीटें मौजूदा विधायक के निधन की वजह से खाली हुईं थी।

इन सीटों पर हुआ उपचुनाव

मध्य प्रदेश की अमरवाड़ा सीट पर, बिहार की रुपौली सीट पर, पश्चिम बंगाल की रानाघाट दक्षिण, रायगंज, बागदा, मानिकतला सीटों पर, पंजाब  की जालंधर पश्चिम सीट, हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर, देहरा, नालागढ़ सीटों, उत्तराखंड की बद्रीनाथ, मंगलौर, तमिलनाडु की विक्रवंडी सीट पर उपचुनाव के लिए 10 जुलाई को मतदान हुआ था। 

कैसा रहा था उपचुनाव में मतदान का प्रतिशत

उपचुनाव में सभी सीटों पर हुआ था इतने प्रतिशत मतदान-

राज्यसीटवोट %
पश्चिम बंगालरायगंज67.12
पश्चिम बंगालरानाघाट दक्षिण65.37
पश्चिम बंगालबागदा65.15
पश्चिम बंगालमानिकतला51.39
हिमाचल प्रदेशदेहरा63.89
हिमाचल प्रदेशहमीरपुर65.78
हिमाचल प्रदेशनालागढ़75.22
उत्तराखंडबद्रीनाथ47.68
उत्तराखंडमंगलौर67.28
बिहाररुपौली51.15
पंजाबजालंधर पश्चिम51.3
मध्य प्रदेशअमरवाड़ा78.38
तमिलनाडुविक्रवंडी77.73

हिमाचल प्रदेश की देहरा सीट पर भाजपा उम्मीदवार आगे

7 राज्यों की 13 विधानसभा सीटों के उपचुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। हिमाचल प्रदेश के देहरा विधानसभा क्षेत्र से भाजपा उम्मीदवार होशियार सिंह वर्तमान में चुनाव आयोग के शुरुआती रुझानों के अनुसार आगे चल रहे हैं।

बिहार की रुपौली सीट पर राजद की बीमा भारती पीछे

बिहार की रुपौली सीट पर जदयू उम्मीदवार आगे चल रहे हैं। वहीं राजद उम्मीदवार बीमा भारती पिछड़ रही हैं। 

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार आगे

हिमाचल प्रदेश की हमीरपुर सीट से कांग्रेस उम्मीदवार पुष्पिंदर वर्मा पहले राउंट की मतगणना के बाद करीब तीन हजार वोटों से आगे चल रहे हैं। 

सात राज्यों की 13 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव के नतीजे आज घोषित किए जाएंगे। वोटों की गिनती जारी है और रुझान मिलने शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के बाद एक बार फिर एनडीए बनाम इंडी गठबंधन की लड़ाई देखने को मिल रही है। जिन राज्यों में उपचुनाव हुए हैं, उनमें मध्य प्रदेश, पश्चिम बंगाल, बिहार, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, उत्तराखंड और तमिलनाडु शामिल हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed