ट्रेलर और बाइक में आमने-सामने से टक्कर, दो भाइयों की मौत, वहीं फ्लाईओवर से गिरकर एक की मौत

जांजगीर चांपा/ जांजगीर चांपा जिले में हाथनेवार गांव में तेज रफ्तार ट्रेलर वाहन और बाइक में आमने सामने जोरदार टक्कर हुई है। एक बाइक में सवार दोनो भाइयों को गंभीर चोट लगने से मौत हुई है। ट्रेलर वाहन चालक मौके से फरार है पुलिस ने ट्रेलर वाहन को जब्त किया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है। चांपा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार,, ग्रामीणों से रात्रि 9 से 10 बजे सूचना मिली कि हाथनेवार मुख्य मार्ग पर ट्रेलर वाहन ने बाइक सवार दो युवकों को जोरदार ठोकर मारी है जिससे दोनों गम्भीर रूप से घायल हुए है। मौके पर पुलिस टीम पहुंची और घायलों को उपचार के लिए बीडीएम अस्पताल भेजा गया। जहां डॉक्टर ने जांच उपरांत मृत घोषित किया है। शव को पोस्टमार्टम के लिए मर्चुरी में रखा गया था। दोनो मृतकों की पहचान किशन सिदार 20 वर्ष और राजशंकर सिदार 21 वर्ष निवासी नंदेली जिला सक्ति के रूप में की गई।। आज मंगलवार को दोनों के  शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।

परिजनों ने बताया कि किशन और राज शंकर दोनों पारिवारिक भाई है दोनों ने कक्षा 9 वी तक की पढ़ाई की है और रोजी मजदूरी का काम करते हैं। सोमवार की दोनो एक बाइक में बैठ कर घर से जैजैपुर पैसे निकलने जाने की बात कहते हुए निकले थे। देर शाम होने के बाद भी घर नहीं पहुंचे थे। इस बीच पुलिस से सूचना मिली की दोनो की सड़क दुर्घटना में दोनों की  मौत हुई। दोनो जैजैपुर से चांपा किस लिए आ रहे थे यह जानकारी परिवार के किसी भी सदस्य को नहीं है।

फ्लाई ओवर से गिरने से युवक की मौत

जांजगीर चांपा जिले के चांपा फ्लाई ओवर ब्रिज के शराब के नशे में धुत रैलिंग पर सोया युवक  की गिरने से मौत हुई है। शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है। घटना चांपा थाना क्षेत्र की है।

चांपा पुलिस को रात्रि करीबन 11.30 बजे सूचना मिली की एक युवक जोकि फलाई ओवर ब्रिज के नीचे मृत अवस्था में पड़ा हुआ हैं। मौके पर पुलिस की टीम पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए बीडीएम अस्पताल के मर्चुरी में रखा गया। मृतक युवक की पहचान लछनपुर निवासी पवन सूर्यवंशी के रूप में की गई। फलाई ओवर ब्रिज में मोटर साइकिल को खड़ी कर रैलिंग में सोने की बात सामने आई है। जिससे वह नीचे मुंह के बल गिराने से उसकी मौत हुई है।आज मंगलवार को पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया और परिजनों को सौंप दिया है। आगे की जांच पड़ताल की जा रही है। परिजनों ने बताया कि पवन सूर्यवंशी रोजी मजदूरी का काम करता है शादी हो चुकी है एक बच्चा भी है। सोमवार को काम कर घर आया और खाना खाने के बाद आराम कर रहा था। वह सोमवार की रात 11 बजे घर से मोटर साइकिल लेकर निकला था शराब पी रखी थी। कहा जाने के लिए निकला यह परिजनों को भी बताया नहीं था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed