सुकमा में 19 लाख के इनामी पांच हार्डकोर नक्सलियों ने किया सरेंडर, लंबे समय से नक्सली संगठन में थे सक्रिय

सुकमा/ सुकमा जिले में सरकार की नीति और नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान का असर देखने को मिल रहा है। गुरुवार को सुकमा के पुलिस अधीक्षक कार्यालय पहुंचे पांच हार्डकोर नक्सलियों ने सुकमा एसपी किरण चव्हाण के समक्ष बिना हथियार आत्मसमर्पण किया है। आत्मसमर्पित नक्सलियों पर 19 लाख का इनाम घोषित है। सरेंडर करने वाले नक्सली लंबे समय से नक्सली संगठन में सक्रिय रहकर कई घटनाओं में शामिल रह चुके हैं। 

इन नक्सलियों ने किया सरेंडर
1. कवासी दुला पुत्र कोसा (प्लाटून नंबर 30 डिप्टी कमाण्डर/पीपीसीएम  ईनामी पांच लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी बडेसेट्टी पालोड़ी थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा (छ0ग0)

2. सोड़ी बुधरा पुत्र पोज्जा (प्लाटून नंबर 30 सेक्शन कमाण्डर/मेडिकल टीम कमाण्डर/पीपीसीएम ईनामी 05 लाख) उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी मुतोड़ी थाना गादीरास जिला सुकमा
3. मड़कम गंगी पुत्र कवासी दुला (प्लाटून नंबर 30 सेक्शन ‘‘ए’’ कमाण्डर ईनामी 05 लाख) पिता स्व. पोज्जा उम्र लगभग 27 वर्ष निवासी ईत्तापारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा (छ0ग0)
4. पोड़ियाम सोमड़ी पुत्र स्व. मंगडू (प्लाटून नंबर 30 पार्टी सदस्या ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 25 वर्ष जाति मुरिया निवासी कोंडरे पदामपारा थाना फुलबगड़ी जिला सुकमा
5. मड़कम आयते पुत्र स्व. देवा (किस्टाराम एरिया कमेटी टेलर टीम पार्टी सदस्या, एवं पूर्व डीव्हीसीएम माड़वी सवित्री की गार्ड ईनामी 02 लाख) उम्र लगभग 35 वर्ष जाति मुरिया निवासी दुरमा, मेहता थाना कोण्टा जिला सुकमा (छ0ग0)

सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को कपड़ा एवं प्रोत्साहन राशि 25-25 हजार रूपये प्रदाय किया गया। सभी आत्मसमर्पित माओवादियों को ‘‘छत्तीसगढ़ नक्सलवाद उन्मूलन एवं पुनर्वास नीति’’ के तहत् सहायता राशि व अन्य सुविधायें प्रदाय कराये जायेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed