नीति आयोग की बैठक आज, पीएम मोदी करेंगे अध्यक्षता, सात राज्यों के सीएम का आने से इनकार
नई दिल्ली/ नीति आयोग की नौवीं गवर्निंग काउंसिल (शासी परिषद) बैठक आज नई दिल्ली में आयोजित होगी। इस बैठक की अध्यक्षता प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी करेंगे। सरकार की तरफ से दी गई जानकारी के अनुसार, नीति आयोग की बैठक राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र में आयोजित होगी।
नीति आयोग की बैठक में 15 केंद्रीय मंत्री भी होंगे शामिल
नीति आयोग की बैठक में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह, गृह मंत्री अमित शाह, कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान और वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण चार पदेन सदस्य होंगे। इनके अलावा सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी, स्वास्थ्य मंत्री जे पी नड्डा, भारी उद्योग मंत्री एच डी कुमारस्वामी और एमएसएमई मंत्री जीतन राम मांझी नीति आयोग में विशेष आमंत्रित सदस्य बनाए गए हैं। इनके अलावा विशेष आमंत्रित सदस्यों में पंचायती राज मंत्री लल्लन सिंह, सामाजिक न्याय मंत्री वीरेंद्र कुमार, नागरिक उड्डयन मंत्री के राममोहन नायडू, आदिवासी मामलों के मंत्री जुएल ओराम, महिला एवं बाल कल्याण मंत्री अन्नपूर्णा देवी, खाद्य प्रसंस्करण मंत्री चिराग पासवान और राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार राव इंद्रजीत सिंह शामिल हैं।
चंद्रबाबू नायडू और भूपेंद्र पटेल भी राष्ट्रपति भवन पहुंचे
नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू और गुजरात के सीएम भूपेंद्र पटेल राष्ट्रपति भवन पहुंच गए हैं।
सात राज्यों के सीएम का बैठक में शामिल होने से इनकार
तमिलनाडु, तेलंगाना, कर्नाटक, हिमाचल प्रदेश, पंजाब, केरल और झारखंड के मुख्यमंत्रियों ने नीति आयोग की बैठक में शामिल होने से इनकार किया है।
10:02 AM, 27-JUL-2024
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह बैठक के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचे
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह नीति आयोग की बैठक में भाग लेने के लिए नई दिल्ली के राष्ट्रपति भवन सांस्कृतिक केंद्र पहुंचे।
इन राज्यों के सीएम राष्ट्रपति भवन पहुंचे
नीति आयोग की नौवीं बैठक आज सुबह 10 बजे शुरू होगी। बैठक में 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाने पर फोकस होगा। इसके अलावा अलग-अलग राज्यों के मुख्यमंत्री अपने राज्यों के बारे में बात करेंगे।
बैठक में शामिल होने के लिए बंगाल की सीएम ममता बनर्जी, असम के मुख्यमंत्री हिमंता बिस्व सरमा, राजस्थान के मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव, आंध्र प्रदेश के सीएम चंद्रबाबू नायडू, गोवा के सीएम प्रमोद सावंत राष्ट्रपति भवन के सांस्कृतिक केंद्र पहुंच गए हैं।