अब तक 30 ट्रेनें निरस्त… बुधवार से राज्यरानी एक्सप्रेस समेत 12 और गाड़ियों के थम जाएंगे पहिये

बरेली/ शाहजहांपुर के रोजा में मेगा ब्लॉक के कारण अब तक 30 ट्रेनों को निरस्त किया जा चुका है। बुधवार से 12 और ट्रेनों के पहिये थम जाएंगे। बरेली होकर गुजरने वाली 12 ट्रेनों के रूट भी बदल दिए गए हैं। रविवार को दिल्ली-लखनऊ, देहरादून-लखनऊ रूट की 30 ट्रेनों के निरस्त रहने के कारण यात्रियों को परेशानी हुई। दरअसल, ट्रेनों के निरस्तीकरण के बीच कांवड़ यात्रा के कारण इन रूटों पर सड़क यातायात डायवर्ट किए जाने से ज्यादा समस्या हो रही है। बरेली-दिल्ली, देहरादून-लखनऊ रूट पर अगस्त के पहले सप्ताह तक समस्या रहेगी। बड़ी संख्या में ट्रेनों को निरस्त और डायवर्ट किए जाने के कारण रोडवेज बसों पर दबाव बढ़ गया है। रविवार को बरेली-बदायूं-मथुरा, बरेली-मुरादाबाद-दिल्ली, बरेली-मुरादाबाद-हरिद्वार रूट पर वाहनों के डायवर्जन के कारण यात्रियों को 17 से 32 रुपये तक ज्यादा किराया देना पड़ा। दिल्ली और लखनऊ रूट पर दैनिक यात्रियों को ज्यादा परेशानी हो रही है।

अब तक ये ट्रेनें की जा चुकीं निरस्त
22551/52 अंत्योदय एक्सप्रेस
4603/04 गरीबरथ एक्सप्रेस
15043/44 लखनऊ-काठगोदाम एक्सप्रेस
15119/20 जनता एक्सप्रेस
14241/42 नौचंदी एक्सप्रेस
12491/92 श्रमजीवी एक्सप्रेस
15211/12 जननायक एक्सप्रेस
15623/24 भगत की कोठी-कामख्या एक्सप्रेस
15531/32 सहरसा-अमृतसर-सहरसा एक्सप्रेस
15655/56 कामख्या-वैष्णो देवी एक्सप्रेस
22423/24 गोरखपुर-अमृतसर एक्सप्रेस
12407/08 कर्मभूमि एक्सप्रेस
15909/10 अवध-असम एक्सप्रेस
15904/03 चंडीगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस
14617/18 जनसेवा एक्सप्रेस 
इन ट्रेनों को सात अगस्त तक निरस्त किया गया है।

बुधवार से 12 और ट्रेनें की जाएंगी निरस्त
बुधवार से 12 और ट्रेनों को निरस्त कर दिया जाएगा। इनमें 15011/12 लखनऊ-चंडीगढ़-लखनऊ एक्सप्रेस, 14235/36 बरेली-वाराणसी एक्सप्रेस, 15075/76 त्रिवेणी एक्सप्रेस, 15127/28 काशी विश्वनाथ एक्सप्रेस को पांच और 22453/54 राज्यरानी एक्सप्रेस, 15073/74 त्रिवेणी एक्सप्रेस को छह अगस्त तक निरस्त कर दिया जाएगा। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed