नीट परीक्षा के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट पहुंची तमिलनाडु सरकार, परीक्षा की वैधता को दी चुनौती
नयी दिल्ली, 19 फरवरी (Swarnim Savera),,, तमिलनाडु सरकार ने देश भर के मेडिकल कॉलेजों में चिकित्सा पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए आयोजित की जाने वाली राष्ट्रीय पात्रता सह प्रवेश परीक्षा (नीट) की वैधता को चुनौती देते हुए सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर की है और आरोप लगाया है कि एकल साझा प्रवेश परीक्षा ‘संघवाद के सिद्धांत का उल्लंघन’ है। ‘नीट’ एमबीबीएस और बीडीएस जैसे स्नातक चिकित्सा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए और सरकारी व निजी मेडिकल कॉलेजों में स्नातकोत्तर पाठ्यक्रमों के लिए आयोजित की जाने वाली प्रवेश परीक्षा है।