जहरीले करैत ने पांच साल के मासूम को डसा, उपचार के दौरान हुई मौत, परिजनों में मातम
रायगढ़ / छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले में बरसात शुरू होते ही एक बार फिर से जहरीले सांपों का कहर शुरू हो चुका है। इसी क्रम में बीती रात जहरीले करैत सांप के काटने से एक पांच साल के मासूम बालक की मौत हो गई। मामला धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र का है।इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार रायगढ़ जिले के धरमजयगढ़ थाना क्षेत्र के गुरप्रीत अगरिया 5 साल बीती रात खाना खाने के बाद अपनी मां के साथ पलंग में सो रहा था। इसी बीच रात करीब 11 बजे बालक के मां अचानक नींद खुली तब उसके बेटे के पेट में एक जहरीला करैत सांप लिपटा हुआ था। सांप के काटने से बालक के पेट के दोनों तरफ सांप के काटने के निशान थे। जिसके बाद आनन-फानन में बालक को रात करीब डेढ बजे धरमजयगढ़ सिविल अस्पताल ले जाकर भर्ती कराया गया जहां उपचार के दौरान ही उसकी मौत हो गई।सर्पदंश से बालक की मौत के बाद धरमजयगढ़ पुलिस ने मर्ग पंचनामा और पोस्टमार्टम उपरांत शव को परिजनों को सौंपते हुए आगे की कार्रवाई में जुट गई है।