कबीरधाम में सवारियों से भरी पिकअप पलटी, बालिका की मौत व 12 लोग घायल; सभी मंदिर से लौट रहे थे घर
कबीरधाम/ भोरमदेव थाना क्षेत्र के छपरी गांव से सरोदा बांध जाने वाले रोड पर सिंगपुर गांव के पास एक पिकअप पलट गई। बताया जा रहा है कि पिकअप में करीब 20 से 22 लोग बैठे थे। पिकअप पलटते ही चीख-पुकार मच गई। हादसे में एक बालिका की मौत हो गई। वहीं, 12 लोग घायल हो गए।जानकारी अनुसार, बेमेतरा जिले के देवरबीजा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम किरकी से करीब 20 से 22 लोग पिकअप में बैठकर भोरमदेव मंदिर में दर्शन के लिए गए थे। वे मंदिर में दर्शन कर शाम करीब 3.30 बजे वापस हुए। इसी दौरान ग्राम सिंगपुर के पास पिकअप पलट गई। मौके पर पहुंची भोरमदेव थाना पुलिस व डायल 112 की टीम ने 12 घायलों को कवर्धा के जिला अस्पताल में भर्ती कराया। हादसे में 11 वर्षीय बालिका वैष्णवी पुत्री सुरेन्द्र साहू निवासी ग्राम किरकी की मौत को गई है।सभी घायल का उपचार जिला अस्पताल कवर्धा में चल रहा है। सभी खतरे से बाहर हैं। वाहन चालक दालू वर्मा मौके से फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। साथ ही फरार चालक की खोजबीन की जा रही है। मई माह में भी इसी तरह पिकअप पलटने से 19 लोगों की मौत हो गई थी। यह हादसा कुकदूर थाना क्षेत्र के ग्राम बाहपानी के पास हुआ था। पिकअप में बैठे लोग जंगल से तेंदूपत्ता तोड़कर अपने गांव सेमरहा आ रहे थे।