क्राइम सीन से नहीं हुई कोई छेड़छाड़’, आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हिंसा पर कोलकाता पुलिस की सफाई
कोलकाता / कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा और तोड़फोड़ में क्राइम सीन भंग नहीं हुआ है। कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘सेमिनार रूम में क्राइम सीन को छुआ भी नहीं गया है। भ्रामक खबरें न फैलाएं। हम अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।
कोलकाता पुलिस ने गुरुवार को बताया कि आरजी कर मेडिकल कॉलेज में हुई हिंसा और तोड़फोड़ में क्राइम सीन भंग नहीं हुआ है। कोलकाता पुलिस ने सोशल मीडिया पर साझा एक पोस्ट में लिखा कि ‘सेमिनार रूम में क्राइम सीन को छुआ भी नहीं गया है। भ्रामक खबरें न फैलाएं। हम अफवाह फैलाने वाले लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई करेंगे।पुलिस कमिश्नर बोले- कोलकाता पुलिस की गलत छवि पेश की जा रही
मेडिकल छात्र ने बताया कि जब भीड़ आई तो हमने सुरक्षित जगह जाने की कोशिश की, लेकिन भीड़ ने तोड़फोड़ शुरू कर दी। वे यहीं नहीं रुके। भीड़ ने हमारे प्रदर्शन को निशाना बनाया। वहीं हिंसा को लेकर पुलिस कमिश्नर ने कहा कि ‘मैं सिर्फ अफवाहों के आधार पर किसी को गिरफ्तार नहीं कर सकता। अब मामला सीबीआई को जा चुका है और सीबीआई इसकी जांच कर रही है। हम इसे लेकर पूरी तरह से पारदर्शी रहना चाहते हैं। हम चाहते थे कि छात्र एक समिति बनाएं और वो समिति बात रखे, लेकिन अभी तक छात्रों ने समिति नहीं बनाई है। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि मीडिया कैंपेन चलाया जा रहा है, जिसमें कोलकाता पुलिस की गलत छवि पेश की जा रही है। हम हमेशा कोलकाता के लोगों के साथ हैं। हम किसी को भी बचाने की कोशिश नहीं कर रहे हैं।’