एफएमडी रोग से पशुओं की सुरक्षा के लिए विशेष टीकाकरण अभियान जारी

अम्बिकापुर 21 अगस्त 2024/ भारत सरकार की महत्वपूर्ण योजना लाईव स्टाक हेल्थ एंण्ड डीजीज कंट्रोल प्रोग्राम अंतर्गत पशुधन विकास विभाग द्वारा जिले में एफएमडी (खुरहा चपका रोग)  से गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं को बचाने के लिए 15 अगस्त 2024 से 30 सितम्बर 2024 तक विशेष टीकाकरण अभियान चलाया जा रहा है। कलेक्टर श्री विलास भोसकर के मार्गदर्शन में जिले में पशुधन विकास विभाग द्वारा टीकाकरण का कार्य जारी है। पशु चिकित्सा सेवायें के उप संचालक ने बताया कि एफएमडी खुरहा चपका रोग  के कारण पशुओं के मुंह में छाले होना, खुर में घाव होना,
अत्यधिक लार निकलना, बुखार आना इत्यादि लक्षण होते हैं इस रोग का बचाव टीकाकरण से संभव है।
उन्होंने बताया कि जिले में 45 दिवस तक चलने वाले इस टीकाकरण अभियान के लिए 112 टीकाकरण कार्यकर्ता शामिल कर कुल 74 दल गठन किया गया है, जिनके द्वारा जिले में गौवंशीय एवं भैंसवंशीय पशुओं को एफएमडी रोग के प्रकोप से बचाने हेतु टीकाकरण कार्य किया जा रहा है। टीकाकरण कार्य के सफल क्रियान्वयन के लिए जिला स्तर पर मॉनिटरिंग के लिए कार्यालय उपसंचालक पशु चिकित्सा सेवायें अम्बिकापुर में कंट्रोल रूम स्थापित किया गया है तथा इस हेतु जिला नोडल अधिकारी की भी नियुक्ति की गई है। टीकाकरण दलों को ग्रामवार  कार्ययोजना अनुसार व्यापक कार्य करने हेतु निर्देशित किया गया है। टीम द्वारा पशुपालकों की ग्राम पंचायत में बैठक आयोजित कर एवं जनप्रतिनिधियों की सहभागिता से एफएमडी रोग एवं टीकाकरण से पशुधन को इस रोग से सुरक्षित रखने की जानकारी दी जा रही है। जिले के सभी पशुपालकों एवं ग्रामवासियों को टीकाकरण दल द्वारा अपने पशुओं को एफएमडी रोग से सुरक्षित रखने के लिए टीकाकरण करवाने की अपील की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *