पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से 18 वर्षीय युवक की मौत, रेलवे फाटक के पास हादसा

बालोद/ दुर्ग से बालोद दल्लीराजहरा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आने से एक 18 वर्षीय युवक की मौत हो गई। घटना आज सुबह 11:20 बजे गुण्डरदेही चैनगंज रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है। प्रत्यक्षदर्शियों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक ग्राम परसाही निवासी जिज्ञासु देवांगन पिता हीरालाल देवांगन उम्र 18 वर्ष गुण्डरदेही चैनगंज रेलवे फाटक से 500 मीटर की दूरी पर कान में एयर फोन लगाकर पटरी क्रॉस कर रहे थे, इसी दरमियान दुर्ग से दल्लीराजहरा की ओर जा रही पैसेंजर ट्रेन की चपेट में आ गया। जिससे उनके सिर और हाथ पैर में गंभीर चोटे लग गई।गुण्डरदेही चैनगंज के गेटकीपर जामलाल पदोती ने बताया 11.20 बजे दुर्ग से पैसेजर ट्रेन आ रही थी, फाटक बंद था। घटना कैसे हुई इसके बारे में मुझे जानकारी नहीं है, ट्रेन रुकने के बाद पता चला की कोई ट्रेन के सामने आ गया है। उक्त घटना बालोद रूट पर रेलवे फाटक से लगभग 500 मीटर की दूरी पर हुई है।

प्रत्यक्ष दर्शियों के मुताबिक उनके सर पर गहरा चोट होने के कारण वह तुरंत बेहोश हो गया था। आसपास के लोगों ने पुलिस को सूचना दी जिसके बाद संजीवनी 108 के माध्यम से उन्हें सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुण्डरदेही लाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। फिलहाल उन्हें गुण्डरदेही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के मरच्युरी में रखा गया है। वहीं गुण्डरदेही पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *