श्री शंकराचार्य महाविद्यालय ने धीमी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन

Bhilai /- श्री शंकराचार्य महाविद्यालय, भिलाई के खेल विभाग द्वारा राष्ट्रीय खेल दिवस का आयोजन किया गया।
भारत में राष्ट्रीय खेल दिवस का महत्व भारतीय हॉकी के खिलाड़ी मेजर ध्यानचंद की जयंती से जुड़ा हुआ है।
मेजर ध्यानचंद की खेल के क्षेत्र में दी गई अमूल्य योगदान को इस दिन विशेष रूप से सम्मानित किया जाता
है। यह दिन देशभर में खेल, शारीरिक फिटनेस, और स्वस्थ जीवनशैली को बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण है।
महाविद्यालय में राष्ट्रीय खेल दिवस को ‘शंकराथॉन’ के रूप में मनाया जाता है, इस अवसर पर श्री शंकराचार्य
महाविद्यालय ने एक धीमी दौड़ कार्यक्रम का आयोजन किया। इस कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य डॉ. आर्चना
झा व अकादमिक डीन डॉ. जे. दुर्गा प्रसाद राव ने झंडा दिखाकर किया
यह दौड़ महाविद्यालय परिसर से श्री शंकराचार्य तकनीकी परिसर तक लगभग 3 किलोमीटर की दूरी तय
करते हुए आयोजित की गई। कार्यक्रम में कुल 79 महाविद्यालय के छात्र और NCC कैडेट्स ने भाग लिया।
दौड़ का आयोजन डॉ. वी.के. सिंह (खेल अधिकारी), कैप्टन डॉ. कृष्णा जीवन मंडल और लेफ्टिनेंट उज्ज्वला
भोंसले के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ।
इस कार्यक्रम ने न केवल छात्रों की एथलेटिक प्रतिभाओं को प्रदर्शित किया बल्कि महाविद्यालय समुदाय में
एकता और मित्रता की भावना को भी बढ़ावा दिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *