नशे का कारोबार करने वाले पांच आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, लाखों का हेरोइन बरामद
दुर्ग/ दुर्ग जिला पुलिस के संकल्प एक युद्ध नशे के विरुद्ध के तहत वैशाली नगर पुलिस ने नशे का कारोबार करने वाले 5 आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है पुलिस ने आरोपियों के पास से लाखो का हेरोइन और मोटर साइकिल बरामद किया है।वैशाली नगर पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि जवाहर नगर स्पोर्ट्स कंपलेक्स के पीछे मनिकम्मा मंदिर के पास कुछ युवक मादक पदार्थ (हेरोइन) की बिक्री करने के लिए ग्राहक की तलाश कर रहे है जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची जहां आरोपियों के द्वारा हेरोइन का नाश कर रहे है पुलिस ने सभी आरोपियों की तलाशी करने पर उनके जेब में हेरोइन बरामद की सभी आरोपियों को पकड़कर थाना लगाया गया जहां पुलिस ने आरोपियों से पूछताछ की गई। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि शेर उर्फ शेरा सिंह के द्वारा हेरोइन को पंजाब से लाकर बिक्री के लिए दिया था जो शहर के विभिन्न स्थानों पर बिक्री करते थे। पुलिस ने इस मामले में रूप सिंह,गुरजीत सिंह,राजा सिंह,गगनदीप सिंह और प्रवीण दुबे को गिरफ्तार किया है इनके पास से 11.60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) सहित बिक्री करने में इस्तेमाल 3 मोटर साइकिल बरामद की है जिसकी अनुमित कीमत 2 लाख बताई जा रही है। पुलिस ने सभी के खिलाफ एनडीपीएस के तहत कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश कर दिया है। वही फरार आरोपी शेर उर्फ शेरा सिंह की पतासाजी में जुट हुई है।भिलाई नगर सीएसपी सत्यप्रकाश तिवारी ने बताया कि पुलिस ने नशे के कारोबार करने वाले 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया वही मुख्य आरोपी की पतासाजी को जा रही है पकड़े गए आरोपियों के पास 11.60 ग्राम हेरोइन (चिट्टा) जप्त किए है फरार आरोपियों पूर्व में भी गिरफ्तार हुआ था।