लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस ट्रेन हादसे से बची; बिहार में रेल पुल के पास पटरी पर रखा था पत्थर, साजिश की जांच

 छपरा/ बलिया-छपरा रेलखंड पर मांझी और बकुल्हा स्टेशन के बीच मांझी रेल पुल के पास बदमाशों ने ट्रेन हादसे की बड़ी साजिश रची है। बदमाशों ने रेलवे ट्रैक पर बड़ा सा पत्थर रख दिया। बताया जा रहा है कि बदमाशों ने पत्थर को ट्रैक पर रखकर लखनऊ-छपरा एक्सप्रेस को हादसे का शिकार बनाने की कोशिश की। लेकिन, लोकोपायलट ने कंट्रोल रूम को सूचना दिया और ट्रेन रोक दी। घटना के बाद रेलवे की टीम जांच में जुट गई। 

अचानक ब्रेक लगने से यात्रियों में हड़कंप 
स्थानीय लोगों का कहना है कि शनिवार की सुबह लखनऊ छपरा एक्सप्रेस ट्रेन अपने सही समय से बलिया की ओर से सुरेमनपुर और छपरा के लिए चली थी। मांझी रेलवे पुल के पूरब लगभग 10.30 बजे 18-10 पर ट्रैक पर बड़ा पत्थर रखा हुआ था। 18/27 से 18/25 के बीच अचानक ट्रैक पर बड़ा पत्थर देख चालक ने इमरजेंसी ब्रेक लगाकर ट्रेन को रोक दी। अचानक ब्रेक लगाने से यात्रियों में खलबली मच गई। इसके बाद इंजन का सेफ्टी गार्ड क्षतिग्रस्त हो गया।जांच में जुटी रेलवे की टीम
चालक और गार्ड सहित यात्रियों द्वारा पत्थर को रेलवे ट्रैक से हटाकर ट्रेन को मांझी स्टेशन पहुंच कर स्टेशन मास्टर को इसकी सूचना दी गई। उसके बाद उक्त घटना की सूचना कंट्रोल रूम को दी गयी। मौके पर बैरिया के क्षेत्राधिकारी सह उस्मान थानाध्यक्ष रामायण सिंह, चांद दियर के चौकी प्रभारी सौरभ सिंह अपने हमराही लेकर घटना स्थल पर पहुंचे। वहीं रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) के पुलिस निरीक्षक बबन कुमार सिंह, पुलिस निरीक्षक रामप्रवेश यादव, सुरेमनपुर पीडब्लूआई राजकुमार सिंह, बलिया यूपी के टीआई संजय सिंह, की-मैन विरेन्द्र यादव मौके पर पहुंच घटना की जांच में जुट गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *