आ रहा दाना तूफान, अगले कुछ घंटे बहुत भारी,10 लाख लोगों को किया जा रहा शिफ्ट

 भुवनेश्वर / ओडिशा और पश्चिम बंगाल में आज चक्रवात और भीषण तूफान आने की आशंका है। भारतीय मौसम विभाग ने भी दोनों राज्यों के लिए चेतावनी जारी की है। 

बंगाल राज्यपाल ने रद्द किए अपने सभी कार्यक्रम

पश्चिम बंगाल के राज्यपाल ने चक्रवाती तूफान दाना के चलते अपने सभी कार्यक्रम रद्द कर दिए हैं और वह राजभवन में स्थित कंट्रोल रूम से हालात पर नजर रखेंगे। वीडियो संदेश में राज्यपाल ने लोगों से सावधानी बरतने और प्रशासन द्वारा दिए जा रहे सभी दिशा निर्देशों का पालन करने की अपील की। 

मौसम विभाग ने बताया कहां तक पहुंचा चक्रवात दाना

मौसम विभाग ने बताया कि बंगाल की खाड़ी के मध्य और उससे सटे उत्तर-पश्चिमी क्षेत्र में बना भीषण चक्रवाती तूफान ‘दाना’ पिछले 6 घंटे के दौरान 12 किमी प्रति घंटे की गति से उत्तर-उत्तरपश्चिम की ओर बढ़ गया और आज, 24 अक्टूबर को सुबह साढ़े पांच बजे भारतीय समयानुसार यह बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पश्चिम और उससे सटे मध्य क्षेत्र में, अक्षांश 18.5° उत्तर और देशांतर 88.2° पूर्व के पास, पारादीप (ओडिशा) से लगभग 260 किमी दक्षिण-पूर्व, धामरा (ओडिशा) से 290 किमी दक्षिण-दक्षिणपूर्व और सागर द्वीप (पश्चिम बंगाल) से 350 किमी दक्षिण में केंद्रित हो गया। मौसम विभाग का कहना है कि जब यह तूफान ओडिशा और बंगाल के तट से टकराएगा तो उस दौरान हवा की गति 100-120 किलोमीटर प्रतिघंटे तक पहुंच सकती है। 

चक्रवात ‘दाना’ के मद्देनजर दिशा-निर्देशों पर भद्रक में सहायक मत्स्य अधिकारी संदीप बेहरा ने बताया, ‘भद्रक में 911 पंजीकृत नाव हैं। सरकार की तरफ से आदेश जारी किया गया है कि 26 तारीख तक मछली पकड़ना बंद है। 20 तारीख से आदेश जारी किया गया था।’

लोगों को सुरक्षित स्थानों पर ले जाया जा रहा

चक्रवाती तूफान दाना के चलते तूफान प्रभावित इलाकों से लोगों को सुरक्षित निकालने का काम जारी है। भद्रक जिले में लोगों को सुरक्षित शेल्टर में रखा गया है। भद्रक जिले के कलेक्टर दिलीप रोतराई ने कहा कि हम प्रभावित इलाकों से लोगों को निकाल रहे हैं। कुछ लोग रास्ते में हैं और अधिकतर को सुरक्षित स्थानों पर भेज दिया गया है। कुछ लोगों को पुलिस द्वारा उनके घरों से लाया गया क्योंकि वे लोग अपना घर नहीं छोड़ना चाहते थे। एनडीआरएफ की तीन और दो ओडीआरएफ और चार अग्निशमन विभाग की टीमें तैनात की गई हैं। 

तूफान की आहट से तेज हवाएं चलना शुरू

ओडिशा के भद्रक जिले में चक्रवाती तूफान दाना की आहट से तेज हवाएं चल रही हैं। तूफान ओडिशा और बंगाल के तट से आज मध्य रात्रि में टकरा सकता है। 

आज शाम छह बजे से उड़ाने निरस्त
कोलकाता हवाईअड्डा प्राधिकारियों ने हालात को देखते हुए बृहस्पतिवार शाम छह बजे से अगले 15 घंटों के लिए सभी उड़ानों को निरस्त करने का फैसला किया है। हवाईअड्डा प्राधिकरण के अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है।

288 बचाव दल तैनात, 6,000 राहत शिविर बनाए  
सरकार ने आपात स्थिति से निपटने के लिए एनडीआरएफ, अग्निशमन कर्मियों की 288 टीमों को तैनात की है। आपदा प्रबंधन मंत्री सुरेश पुजारी ने कहा कि संवेदनशील जिलों के 3,000 से ज्यादा गांवों की पहचान की गई है, जहां से करीब 10.60 लाख लोगों को पहले ही निकालने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। इसके अलावा करीब 6,000 राहत शिविर बनाए गए हैं।

मौसम विभाग के महानिदेशक मृत्युंजय महापात्रा ने कहा कि चक्रवात के तट से टकराने की प्रक्रिया 24 अक्तूबर की रात को शुरू होगी और यह 25 की सुबह तक जारी रहेगी। उन्होंने कहा कि तट से टकराने से पहले इसकी गति 120 किलोमीटर प्रति घंटे तक पहुंच सकती है। उन्होंने कहा कि इसके तट से टकराने की प्रक्रिया आमतौर पर धीमी होती है और इसमें करीब पांच से छह घंटे का समय लगता है। ताजा जानकारी के मुताबिक पिछले छह घंटों में ‘दाना’ 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ रहा है।

06:55 AM, 24-OCT-2024

200 से अधिक ट्रेन की गईं रद्द
सरकार ने मछुआरों को 26 अक्तूबर तक गहरे समुद्र में नहीं जाने की सलाह दी है। इसके अलावा 200 से अधिक ट्रेनों को रद्द कर दिया गया है। 

06:05 AM, 24-OCT-2024

मौसम विभाग ने बुधवार को कहा कि चक्रवात के शुक्रवार सुबह केंद्रपाड़ा जिले के भितरकनिका राष्ट्रीय उद्यान और बंगाल की खाड़ी के पास भद्रक जिले के धामरा बंदरगाह के बीच टकराने की आशंका है। इस बीच चक्रवात के संभावित खतरे को देखते हुए राज्य सरकार ने पहले ही स्कूलों को बंद करने के आदेश दे दिए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed