एनटीपीसी नवा रायपुर में सतर्कता जागरूकता सप्ताह-2024 का शुभारंभ

रायपुर/- एनटीपीसी नवा रायपुर में 29 अक्टूबर, 2024 को सतर्कता जागरूकता सप्ताह (28 अक्टूबर से 03 नवंबर, 2024) का शुभारंभ सत्यनिष्ठा शपथ दिलाने और सतर्कता जागरूकता कार्यशाला के आयोजन के साथ हुआ। श्री यूएच गोखे, ईडी (यूएसएससी) और श्री एसके घोष, ईडी-ओएस ने सभी कर्मचारियों को क्रमशः हिंदी और अंग्रेजी में “सत्यनिष्ठा शपथ” दिलाई। इससे पहले, श्री कुंदन राठौड़, एजीएम (सतर्कता) ने सतर्कता सप्ताह के महत्व और एनटीपीसी में सत्यनिष्ठा बनाए रखने के लिए अपनाई जाने वाली प्रणालियों पर बात की। इसके बाद कर्मचारियों के लिए सतर्कता जागरूकता कार्यशाला आयोजित की गई, जिसमें मुख्य अतिथि श्री अमरेश कुमार मिश्रा, आईपीएस, ईओडब्ल्यू (आर्थिक अपराध शाखा) और एसीबी (भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो), छत्तीसगढ़ सरकार के प्रमुख ने “ईमानदारी और निवारक सतर्कता की संस्कृति को बढ़ावा देने” पर बात की और सिस्टम, संस्कृति और जवाबदेही के महत्व को रेखांकित किया। सतर्कता जागरूकता सप्ताह के दौरान कर्मचारियों और उनके जीवनसाथियों के लिए निबंध लेखन प्रतियोगिता जैसे कार्यक्रमों की योजना बनाई गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You may have missed