छत्तीसगढ़ से बड़ी खबर: इस जिले के सबसे बड़े PG कॉलेज में 50 लाख रुपये की गड़बड़ी, प्रिंसिपल पर गिरी गाज
कबीरधाम/ कबीरधाम जिले के सबसे बड़े पीजी कॉलेज में 50 लाख रुपये के गड़बड़ी मामले में राज्य सरकार ने प्रभारी प्राचार्य डॉ. बीएस चौहान को सस्पेंड कर दिया है। यह मामला कॉलेज के जनभागीदारी समिति से जुड़ा है। इस मामले को लेकर बीते 11 नवंबर को अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद (एबीवीपी) ने ज्ञापन सौंपकर कार्रवाई की मांग किया।
एबीवीपी नेता तुषार कुमार ने बताया कि हाल में ही कॉलेज के जनभागीदारी शुल्क की राशि 50 लाख से अधिक का गबन का मामला सामने आया है। इससे कॉलेज को नुकसान हुआ है। जिम्मेदार अधिकारी कर्मचारियों पर कार्रवाई करते हुए उन्हें बर्खास्त किया जाए।मामले में राज्य सरकार ने संज्ञान लेते हुए सस्पेंड कर दिया है। उन्हें दुर्ग में अटैच किया गया है। बता दें कि इस मामले में प्राचार्य का कहना था कि जनभागीदारी शाखा का कामकाज देख रहे क्लर्क प्रमोद वर्मा ने यह गड़बड़ी की है। क्लर्क को दो बार नोटिस भी दिया जा चुका है। अक्तूबर माह में ये गड़बड़ी हुई है।